Siwan News : डीएम ने एसआइआर कार्य का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य अंतिम चरण में है.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 24, 2025 9:08 PM

सीवान. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य अंतिम चरण में है. गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने नौतन व जीरादेई का दौरा कर समीक्षा की. उन्होंने बीएलओ और सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मृत, अनुपस्थित, प्रवासी, दोहरी प्रविष्टि वाले और छूटे मतदाताओं की गहन जांच कर मतदाता सूची को शत-प्रतिशत शुद्ध किया जाये. डीएम ने कहा कि गणना प्रपत्र भरवाने और अपलोडिंग की प्रक्रिया समय सीमा में पूरी होनी चाहिए. उन्होंने बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिया कि स्थानांतरित, मृत एवं अनुपस्थित मतदाताओं की प्रविष्टि अनिवार्य रूप से करें. लापरवाही बरतने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई. जिलाधिकारी ने कहा कि अंतिम प्रविष्टि ध्यानपूर्वक सुनिश्चित की जाए ताकि त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार हो सके. इस मौके पर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है