कोषांग के पदाधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक

आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन के लिए निर्वाचन से जुड़े विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी व वरीय पदाधिकारी के साथ तैयारियों की समीक्षा समाहरणालय सभागार में हुई. जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने बैठक कहा कि निर्वाचन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण कार्य समय-सीमा का निर्धारण कर उसकी कार्य योजना के अनुसार स-समय क्रियान्वयन करना सभी कोषांगों का मुख्य दायित्व होगा.

By DEEPAK MISHRA | August 18, 2025 10:10 PM

सीवान. आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन के लिए निर्वाचन से जुड़े विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी व वरीय पदाधिकारी के साथ तैयारियों की समीक्षा समाहरणालय सभागार में हुई. जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने बैठक कहा कि निर्वाचन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण कार्य समय-सीमा का निर्धारण कर उसकी कार्य योजना के अनुसार स-समय क्रियान्वयन करना सभी कोषांगों का मुख्य दायित्व होगा. वरीय पदाधिकारी व नोडल पदाधिकारी अपने कोषांग से संबंधित कार्य योजना की तैयारी एवं उसका कार्यान्वयन समय- सीमा के अंदर करना सुनिश्चित करेंगे. प्रत्येक कोषांग के वरीय पदाधिकारी व नोडल पदाधिकारी आवश्यकतानुसार अपने-अपने कोषांग के कार्यों की समीक्षा बैठक कर कार्यवाही से जिला पदाधिकारी को अवगत कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला पदाधिकारी ने सख्त एवं स्पष्ट शब्दों में सभी कोषांग के नोडल एवं वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया कि ससमय चुनाव से संबंधित कार्यों की तैयारी पूरे नियमानुसार की जानी है. अब से प्रत्येक सोमवार को प्रेस नोट जारी होने तक सभी कोषांग के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की जाएगी. अगली बैठक में सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिए अपने कोषांग के द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी देंगे. बैठक में सभी कोषांग के नोडल एवं वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है