जिलावासियों से मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील
जिला प्रशासन ने जिलावासियों से विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष व भयमुक्त वोटिंग के साथ मतदान प्रतिशत बढाने की अपील किया है. जिला प्रशासन द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के जरिए मतदाता जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है.
प्रतिनिधि, सीवान. जिला प्रशासन ने जिलावासियों से विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष व भयमुक्त वोटिंग के साथ मतदान प्रतिशत बढाने की अपील किया है. जिला प्रशासन द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के जरिए मतदाता जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है. इसके लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने हेतु अपील की जा रही है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया कि ऐसी स्थिति में यह आवश्यक है कि सभी वर्ग के मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया जाय, ताकि वे भी अपना मताधिकार का प्रयोग कर सकें. कहा कि मतदाताओं को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मत का प्रयोग करवाने हेतु जिला प्रशासन कृत संकल्पित है. सभी मतदाताओं से लगातार अपील की जा रही है कि अपने -अपने मत का प्रयोग करते हुए अपनी पसंद के अभ्यर्थी को वोट अवश्य करें. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि जिला के सभी आठ विधानसभा क्षेत्र में 6 नवंबर को मतदान होना है. मतदान प्रातः 7 बजे से संध्या 6 बजे तक की अवधि में मतदान होगा. जिला प्रशासन का कहना है कि जिलाभर में सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय पुलिस बल की शत-प्रतिशत प्रतिनियुक्ति की गयी है. मतदाताओं को भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराने हेतु लगातार असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
