नीतीश सरकार की उपलब्धियों पर हुई चर्चा

जदयू के नेता-कार्यकर्ता "सुशासन के सार, आपके द्वार " के तहत लोगों के घरों तक पहुचकर विभिन्न विकास योजनाओं व सेवाओं को प्रदान करने के विभिन्न प्रयासों व तरीकों की चर्चा कर रही है.

By DEEPAK MISHRA | August 19, 2025 8:14 PM

प्रतिनिधि , बड़हरिया. जदयू के नेता-कार्यकर्ता “सुशासन के सार, आपके द्वार ” के तहत लोगों के घरों तक पहुचकर विभिन्न विकास योजनाओं व सेवाओं को प्रदान करने के विभिन्न प्रयासों व तरीकों की चर्चा कर रही है. जदयू नेताओं ने घर-घर जाकर किया विकास पुस्तिकाओं का वितरण किया.इसको लेकर सोमवार को प्रखंड के भीमपुर में जदयू मीडिया सेल के जिलाध्यक्ष राजीव रंजन पटेल व रामपुर पंचायत के महम्मदपुर में राणाजी सिंह की अध्यक्षता में जदयू नेताओं-कार्यकर्ताओं की बैठक हुई.मौके पर जदयू नेता राजीव रंजन पटेल ने पूर्व मंत्री सह मछुआरा आयोग के उपाध्यक्ष अजीत चौधरी, जिला संगठन प्रभारी प्रमोद पटेल, बड़हरिया विधानसभा प्रभारी ललन मांझी सहित अन्य नेताओं को अंगवस्त्र से सम्मानित किया. इस दौरान जदयू नेताओं ने बालापुर व रामपुर पंचायतों में हरेक घर का पार्टी के जिला व प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भ्रमण किया. उन्होंने सभी घरों में वर्ष-2005 के बाद राज्य में हुए बदलाव व विकास कार्य से संबंधित पुस्तिका का वितरण किया. वहीं बैठक में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा की गयी व सरकार द्वारा प्रायोजित तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों को घर -घर जाकर जानकार देने का निर्णय लिया गया. जिला संगठन प्रभारी प्रमोद सिंह पटेल ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से सभी प्रखंड में हुए कार्यक्रम को सफल बनाने एवं किसी पंचायत में एक भी घर को नहीं छोड़ने की अपील की.वहीं पूर्व मंत्री अजीत चौधरी ने इसका मुख्य उद्देश्य बताते हुए कहा कि सरकारी योजनाएं व लाभ अंतिम व्यक्ति तक बिना किसी बाधा के पहुंचाना है. बड़हरिया विधानसभा प्रभारी ललन मांझी ने सरकार दूरदराज के इलाकों में भी पहुंचकर लोगों को योजनाओं के बारे में बताना है.साथ ही, आम लोगों आवश्यक सहायता प्रदान करना है. जदयू प्रखंड अध्यक्ष माधो सिंह ने कहा कि “सुशासन के सार, आपके द्वार ” विकास योजनाओं को अधिक सुलभ और प्रभावी बनाने में मदद करता है. इस मौके पर जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रदेव पटेल, जिला कोषाध्यक्ष नागेंद्र सिंह मुखिया, नागेंद्र सिंह ,मंटू सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है