बीएलओ व बीएलए की बैठक में दावा-आपत्ति पर चर्चा

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गुरूवार को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ और बीएलए की संयुक्त बैठक की गई. बैठक में दावा-आपत्ति से संबंधित मामलों को सामने लाने का अनुरोध किया गया. बैठक की कार्यवाही को पोर्टल पर अपलोड करने का भी निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया.

By DEEPAK MISHRA | August 7, 2025 9:45 PM

सीवान. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गुरूवार को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ और बीएलए की संयुक्त बैठक की गई. बैठक में दावा-आपत्ति से संबंधित मामलों को सामने लाने का अनुरोध किया गया. बैठक की कार्यवाही को पोर्टल पर अपलोड करने का भी निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया. बताते चलें कि विशेष कैम्प में दावा -आपत्ति लेने के साथ-साथ डॉक्यूमेंट अपलोडिंग का कार्य जारी हैं.विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 1 अगस्त को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में दावा एवं आपत्ति प्राप्त करने एवं डॉक्यूमेंट अपलोडिंग के उद्देश्य से सभी प्रखंड ,अंचल,नगर निका,पंचायत कार्यालय में विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यह मतदाताओं को विशेष सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उक्त अवधि में मिशन मोड में दावा-आपत्ति के निवारण के लिए विशेष कैंप का संचालित किया जा रहा है. कैंप में जिले का कोई भी मतदाता किसी भी प्रकार के दावा-आपत्ति आवेदन पत्र फॉर्म-6 ,फॉर्म-7,फॉर्म-8 एवं अन्य दस्तावेज समर्पित कर सकते हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा कि कि प्रत्येक दिन कार्य दिवस समाप्ति के बाद सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी -सह- प्रखंड विकास पदाधिकारी का यह व्यक्तिगत दायित्व होगा कि प्राप्त सभी आवेदन पत्रों को विधानसभा वार,मतदान केंद्रवार अलग-अलग कर संबंधित को उपलब्ध कराएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है