डीआइजी ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण

सारण प्रक्षेत्र के डीआइजी नीलेश कुमार शुक्रवार की शाम सीवान पहुंचे. उन्होंने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. डीआइजी ने दंगा से निपटने के लिए दंगा नियंत्रण वाहन व वज्र वाहन सहित अन्य वाहनों का जायजा लिया. साथ ही वाटर कैनन के साथ-साथ दंगा नियंत्रण बल का भी निरीक्षण किया.

By DEEPAK MISHRA | March 29, 2025 10:07 PM

प्रतिनिधि,सीवान. सारण प्रक्षेत्र के डीआइजी नीलेश कुमार शुक्रवार की शाम सीवान पहुंचे. उन्होंने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. डीआइजी ने दंगा से निपटने के लिए दंगा नियंत्रण वाहन व वज्र वाहन सहित अन्य वाहनों का जायजा लिया. साथ ही वाटर कैनन के साथ-साथ दंगा नियंत्रण बल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान जवानों ने माक ड्रिल कर बल प्रयोगों का प्रदर्शन किया. डीआइजी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार की उपस्थिति में पुलिस केंद्र के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया गया तथा पुलिस केंद्र के कार्य प्रगति का जायजा लिया गया. साथ ही साथ आगामी पर्व-त्यौहार की तैयारियों से संबंधित समीक्षा बैठक की गई. उन्होंने शस्त्रगार का निरीक्षण किया. जहां हथियारों के रखरखाव का भी जायजा लिया.निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि जिले में जो भी घटनाएं हो रही हैं, उस घटना का उद्भेदन करना पुलिस का काम है. इसमें किसी की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी. पुलिस को गश्त बढ़ाते हुए जल्द से जल्द सभी आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने का भी निर्देश दिया गया है. निरीक्षण के दौरान एसपी सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, लाइन डीएसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है