जिलाध्यक्ष की सीट बचाने में कामयाब रहे देवेंद्र

गोस्वामी कल्याण न्यास समिति सीवान के जिलाध्यक्ष का सीट बचाने में देंवेंद्र गिरि कामयाब रहे. रविवार को तरवारा रोड स्थित एक होटल में 12 वर्ष बाद जिला कार्यकारिणी का चुनाव हुआ. उपस्थित गोस्वामी समाज के लोगों ने एक बार पुन: देवेंद्र गिरि के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष पद पर आसीन किया.

By DEEPAK MISHRA | September 7, 2025 9:37 PM

सीवान. गोस्वामी कल्याण न्यास समिति सीवान के जिलाध्यक्ष का सीट बचाने में देंवेंद्र गिरि कामयाब रहे. रविवार को तरवारा रोड स्थित एक होटल में 12 वर्ष बाद जिला कार्यकारिणी का चुनाव हुआ. उपस्थित गोस्वामी समाज के लोगों ने एक बार पुन: देवेंद्र गिरि के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष पद पर आसीन किया. पर्यवेक्षक डॉ रघुवीर भारती की उपस्थिति में हुए चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर राजीव रंजन गिरि व ब्रजभूषण भारती, महासचिव पद पर नागेंद्र भारती, सचिव पद पर पूनम गिरि, कोषाध्यक्ष पद पर संपूर्णानंद भारती व कानूनी सलाहकार पद पर अजित गिरि को सर्वसम्मति से चुना गया.अध्यक्ष ने अपनी आस्था जाहिर करते हुए कहा कि समाज के उत्थान के लिए अभी बहुत कुछ करना है. उन्होंने गोस्वामी समाज के लोगों से एकजुटता प्रदर्शित करते हुए सरकार में अपनी हिस्सेदारी को प्रमुखता से हासिल करने का आह्वान किया. साथ ही अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने के प्रति भी आह्वान किया. मौके पर राजबल्लम भारती, सुरेश चंद्र गिरि, लीलावती गिरि, जय केिशोर भारती, श्रीकांत गिरी, राम किशोर गिरि, डॉ सुरेश भारती, राजेश गिरि, अरूण भारती, विजय गिरि, सत्येंद्र भारती, रामनाथ गिरि, सत्यदेव गिरि, उपेंद्र पर्वत, शंभु गिरि, श्री भगवान गिरि, रंजीत भारती, मृत्युंजय गिरि, संतोष गिरि व चंद्रशेखर गिरि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है