जिले में डेंगू का प्रकोप, विभाग मौन

जिले में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. नौतन प्रखंड के नौतन और पचपकरिया गांव में दो नये मरीजों की पुष्टि हुई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक जिले में कुल 37 डेंगू मरीज सामने आ चुके हैं.

By DEEPAK MISHRA | September 28, 2025 9:50 PM

प्रतिनिधि,सीवान. जिले में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. नौतन प्रखंड के नौतन और पचपकरिया गांव में दो नये मरीजों की पुष्टि हुई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक जिले में कुल 37 डेंगू मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें सबसे अधिक रघुनाथपुर में 14, नौतन में 4, हसनपुरा में 1, सदर प्रखंड में 4, हुसैनगंज में 1, दारौंदा में 2, दरौली में 2, बड़हरिया में 3, मैरवा में 3, पचरुखी में 1, सिसवन में एक तथा महाराजगंज में 1 मरीज शामिल हैं. हालांकि गैर सरकारी आंकड़े कहीं अधिक चिंताजनक तस्वीर पेश कर रहे हैं. निजी अस्पतालों और जांच घरों की रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक 100 से अधिक डेंगू मरीज मिल चुके हैं. स्थिति यह है कि कई निजी लैब पॉजिटिव मरीजों की संख्या स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध नहीं करा रहे हैं. साथ ही एलिजा कन्फर्मेशन जांच के लिए आरटी-पीसीआर लैब को भी सैंपल नहीं भेजे जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग को सही जानकारी न मिलने के कारण संक्रमित क्षेत्रों में समय पर रोकथाम संबंधी कार्रवाई नहीं हो पा रही है. लार्विसाइडल छिड़काव और फॉगिंग जैसे उपाय न होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और संक्रमण का खतरा और अधिक गहराता जा रहा है. स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि न तो नगर परिषद और न ही नगर पंचायतें सक्रिय दिख रही हैं. सीवान नगर परिषद सहित जिले के अन्य नगर निकायों द्वारा भी संक्रमण रोकने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. ग्रामीण और शहरी इलाकों के लोगों ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि तुरंत प्रभावित क्षेत्रों में लार्विसाइडल छिड़काव और फॉगिंग कराई जाए तथा निजी अस्पतालों को मरीजों की वास्तविक संख्या साझा करने के लिए बाध्य किया जाए, ताकि संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा सके. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है