दीपक की मां ने सात को किया नामजद
थाना क्षेत्र के हथिगाईं के युवक दीपक कुमार की मौत को लेकर टाउन थाना सीवान के पुलिस अधिकारी ने मृतक की मां का फर्दबयान लेकर बड़हरिया थाना को स्थानांतरित कर दिया है. अपने फर्द बयान में मृतक दीपक कुमार (22) की मां मंजू देवी ने कहा है कि उनका पुत्र दीपक कुमार सोमवार की शाम सात बजे कोई सामान लाने के लिए अपनी बाइक से हथींगाईं बाजार जा रहा था.
बड़हरिया. थाना क्षेत्र के हथिगाईं के युवक दीपक कुमार की मौत को लेकर टाउन थाना सीवान के पुलिस अधिकारी ने मृतक की मां का फर्दबयान लेकर बड़हरिया थाना को स्थानांतरित कर दिया है. अपने फर्द बयान में मृतक दीपक कुमार (22) की मां मंजू देवी ने कहा है कि उनका पुत्र दीपक कुमार सोमवार की शाम सात बजे कोई सामान लाने के लिए अपनी बाइक से हथींगाईं बाजार जा रहा था. तभी पुराने विवाद को लेकर उसी गांव के राजू चौहान, दयानंद महतो, बिट्टू चौहान उर्फ बिट्टू महतो, ब्रह्मा महतो,हीरामणी देवी,कमलावती देवी, चंदन चौहान व दो-तीन अन्य अज्ञात लोगों ने उनके बेटे को घर खींचकर ले गये. दयानंद महतो ,राजू चौहान सहित अन्य नामित लोगों ने छड़, चाकू,ईंट आदि से हमला कर दिया. राजू चौहान ने उनके बेटे के पेट में चाकू मार दिया.इस प्रकार उन लोगों ने मेरे पुत्र की मारते-पीटते हत्या कर दी. उन्होंने कहा है कि उनके परिजनों व ग्रामीणों ने गंभीर रुप से घायल दीपक को इलाज के लिए सदर अस्पताल सीवान पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना का आइओ एएस एचओ कुंदन कुमार तिवारी को बनाया गया है.वहीं थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
