Siwan News : बैठक में 24 अगस्त को बलभद्र महाराज की पूजा का निर्णय
कलवार सेवा समिति की कोर समिति की बैठक में समिति के कोर सदस्यों के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में कलवार समाज के महिला-पुरुषों ने भाग लिया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कलवार समाज के कुल देवता प्रभु बलभद्र महाराज की पूजा आगामी 24 अगस्त को तरवारा मोड़ स्थित एक होटल में की जायेगी
सीवान. शहर के एक निजी होटल में कलवार सेवा समिति की कोर समिति की बैठक हुई. इस बैठक में समिति के कोर सदस्यों के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में कलवार समाज के महिला-पुरुषों ने भाग लिया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कलवार समाज के कुल देवता प्रभु बलभद्र महाराज की पूजा आगामी 24 अगस्त को तरवारा मोड़ स्थित एक होटल में की जायेगी. समिति के संगठन मंत्री सुभाष प्रसाद ने बताया कि इस दिन हजारों की संख्या में कलवार समाज के लोग एकत्र होंगे और धर्म, संस्कृति एवं सामाजिक एकता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करेंगे. बैठक के अंत में पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने समाज की एकजुटता और भारी उपस्थिति की सराहना की. उन्होंने बताया कि बलभद्र महाराज की पूजा में समाज के विशिष्ट अतिथियों को भी आमंत्रित किया जायेगा, ताकि आयोजन और अधिक गरिमामयी बन सके. इस अवसर पर एमएलसी विनोद जायसवाल, बीजेपी पूर्वी जिलाध्यक्ष रंजीत प्रसाद, समिति अध्यक्ष रोशन कुमार, कनवर लाल, ध्रुव प्रसाद, हरिमोहन प्रसाद, डॉ राम इकबाल गुप्ता, डॉ मनोज जायसवाल, डॉ राकेश कुमार, डॉ पंकज गुप्ता, वार्ड पार्षद बादल ब्याहुत, नवल कैलाश बिहारी, विश्वनाथ प्रसाद, रागिनी गुप्ता, श्वेता जायसवाल समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
