चावल आपूर्ति की डेडलाइन खत्म

. जिले में सीएमआर (चावल)आपूर्ति की तय समय सीमा समाप्त हो गयी है.विभाग की ओर से बार-बार मोहलत देने के बावजूद जिले के कई पैक्स अब तक चावल जमा नहीं कर पायी है जिले में 501.79 टन चावल पैक्स के पास अटका पड़ा है. इस पर विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए साफ कर दिया है कि अब किसी भी हालत में ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी.

By DEEPAK MISHRA | September 15, 2025 9:42 PM

प्रतिनिधि,सीवान. जिले में सीएमआर (चावल)आपूर्ति की तय समय सीमा समाप्त हो गयी है.विभाग की ओर से बार-बार मोहलत देने के बावजूद जिले के कई पैक्स अब तक चावल जमा नहीं कर पायी है जिले में 501.79 टन चावल पैक्स के पास अटका पड़ा है. इस पर विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए साफ कर दिया है कि अब किसी भी हालत में ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी.जिन पैक्स ने लापरवाही दिखायी है.उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की जायेगी.साथ ही ऐसे पैक्स की कार्यकारिणी भंग करने की प्रक्रिया भी शुरू होगी. जिला सहकारिता कार्यालय के द्वारा रिपोर्ट तैयार की जा रही है और जल्द ही सभी संबंधितों को पत्र निकालकर कार्रवाई को ले आदेश दिया जायेगा.इसके बाद दोषी पैक्स पर सख्त कार्रवाई तय है.बताते चले कि इस बार पूरे जिले में 97337.43 टन धान की खरीद किसानों से की गयी.इसके बाद तय समय सीमा तक बिहार राज्य खाद्य निगम को 65979.55 टन चावल तैयार कर उपलब्ध कराया जाना था लेकिन 14 सितंबर को देर रात तक 65 हजार 339 टन चावल ही जमा हो सका.इसके बाद करीब 17 लॉट चावल दो बार समय बढ़ाने के बाद भी बकाया रह गया है.अब विभागीय टीम गोदामों का भौतिक सत्यापन करेगी और बकाया चावल का पूरा हिसाब लेगी.इस दौरान सभी गोदाम में धान भी देखा जायेगा और धान नहीं मिलने पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.यह भी बताया जाता है कि अंतिम दिन विभागीय सर्वर डाउन रहने से भी कई पैक्स का चावल अंतिम समय में नहीं गिर पाया है.इसके कारण चावल के गाड़ी गोदाम पर लगे रहने के बाद भी नहीं उतर सका है.बताया जाता है कि अंतिम दिन के रिपोर्ट के अनुसार जिले के महुआरी पैक्स राइस मिल के पास सबसे अधिक चावल फंस गया.यह राइस मिल धान कुटाई में विशेष ध्यान नहीं दिया है.इसके कारण ही यह समस्या उत्पन्न हुयी है.इस राइस मिल के पास 8.13 लॉट चावल फंसा है.वहीं महाराजगंज के रढ़िया स्थित किसान राइस मिल के पास भी 4.56 लॉट चावल फंसा है.इसमें बसंतपुर प्रखंड के बसंतपुर पैक्स और भगवानपुरहाट प्रखंड के बंसोही पैक्स का चावल तैयार कर हुसैनगंज प्रखंड के छपिया गोदाम पर गया था लेकिन सर्वर डाउन रहने व अन्य कारणों से चावल नहीं उतर सका.इसके अलावा हसनपुरा प्रखंड के हरपुर कोटवा के अनुराग राइस मिल पास भी 2.12 टन चावल फंस गया है.शत प्रतिशत चावल देने वालों में सिसवन प्रखंड के सिसवा कला स्थित देव राइस मिल ,शिला राइस मिल सरसर पैक्स,प्रभु एग्रो टैक राइस मिल , समृद्धि राइस मिल शामिल है.वहीं शत प्रतिशत के करीब पहुंचे राइस मिल में नव दुर्गा एग्रो राइस मिल, हसुआ पैक्स राइस मिल, मीरजुमला पैक्स राइस मिल, सिंह राइस मिल आदि शामिल है.जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरभ कुमार ने कहा कि अभी भी जिले में 17 लॉट चावल देना पैक्स को शेष रह गया है.रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू होगी.चावल नहीं जमा करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. साथ ही कार्यकारिणी भंग भी होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है