नहर किनारे मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
स्थानीय थानाक्षेत्र के सरेयांश्रीकांत में नहरी किनारे एक युवक का शव उपलाते देख रविवार की सुबह क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर नहरी किनारे लोगो की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. जुटी भीड़ ने मृतक की पहचान बसाव टोले नगरी के साधु शर्मा के बेटे सुरेश शर्मा के रूप में की. नहरी में उपलाते शव को देख स्थानीय लोगों ने सूचना बसंतपुर थाना को दी. सूचना मिलते ही बसंतपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गए.
प्रतिनिधि, बसंतपुर. स्थानीय थानाक्षेत्र के सरेयांश्रीकांत में नहरी किनारे एक युवक का शव उपलाते देख रविवार की सुबह क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर नहरी किनारे लोगो की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. जुटी भीड़ ने मृतक की पहचान बसाव टोले नगरी के साधु शर्मा के बेटे सुरेश शर्मा के रूप में की. नहरी में उपलाते शव को देख स्थानीय लोगों ने सूचना बसंतपुर थाना को दी. सूचना मिलते ही बसंतपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गए. इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने रविवार की सुबह ही एनएच 227 ए को कन्हौली बाजार में युवक की हत्या की आशंका जता जाम कर प्रदर्शन करने लगे. सड़क जाम होने से वाहनों की लंबी कतार लग गई. बसंतपुर सीओ अजमत अली अंसारी, बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव, भगवानपुर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह के साथ कई पुलिस टीम कन्हौली पहुंची. अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. बावजूद कोई भी समझने को तैयार नहीं हुआ. उधर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने शव को नहरी से बाहर निकाल अपने कब्जे में लिया. उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम में भेज दिया. शव को देखने से लग रहा था कि इसकी मौत तीन चार दिन पहले ही हुई है. घटना के बारे में बताया गया कि सुरेश शर्मा ठेला पर गोलगप्पा व छोला घूमघूम कर बेचता था. साथ ही शाम में वह ठेला क्रांति मोड पर लगा कर अपनी दुकानदारी करता था. वह 4 सितंबर की सुबह अपना ठेला लेकर घर से निकला. देर शाम तक वह अपना ठेला क्रांति मोड पर लगा कर गोलगप्पा व अन्य सामान की बिक्री किया. देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई तो उसकी खोजबीन शुरू की गई. खोजबीन के दौरान पता चला कि सरेयां श्रीकांत के मुनर राय एवं बसाव शेख रफी टोला के बुलेट मियां के साथ वह था. उसके बाद जब परिजन दोनों से पूछने गए तो उन्होंने कुछ नहीं बताया. काफी खोजबीन के बाद शनिवार को सुरेश शर्मा की पत्नी ने उपरोक्त दोनों पर संदेह जताते हुए बसंतपुर थाना में आवेदन दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुनर राय व बुलेट मियां को शनिवार को हिरासत में ले लिया. पुलिस दोनों से पूछताछ कर ही रही थी सुरेश शर्मा का शव रविवार की सुबह नहरी किनारे बरामद हो गया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम में भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामले का खुलासा होगा. आक्रोशितों को समझाने पर तीन घंटे बाद हटा जाम- बसाव टोले नगरी के युवक सुरेश का शव मिलने से आक्रोशित लोगों ने कन्हौली में एनएच 227 ए को रविवार की सुबह जाम कर दिया. उसके बाद वाहनों की रफ्तार एकदम से रुक गई. तभी बसंतपुर सीओ अजमत अली अंसारी व बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव कन्हौली पहुंचे व आक्रोशित लोगों को काफी मशक्कत के बाद समझा कर जाम हटवाया. लगभग तीन घंटे बाद सड़क पर यातायात सुगम हुआ. एफएसएल टीम ने भी मौके से इक्कठे किए नमूने बसंतपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की सूचना पर पहुंची एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने बड़े ही बारीकी के साथ नमूने व जरूरी साक्ष्य को इक्कठा किया. ताकि घटना की जांच हर बिंदुओं के आधार से किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
