स्कॉर्पियो के धक्के से बहू की मौत, सास घायल

थाना क्षेत्र के डिब्बी गांव के पास मांझी बरौली मुख्य पथ पर रविवार की शाम एक सड़क हादसे में बहू की मौत हो गई, जबकि सास गंभीर रूप से घायल हो गईं. दोनों शौच के लिए गांव के बगीचा की ओर जा रही थीं, इसी दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में विकास ठाकुर की पत्नी निभा देवी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं चमेली देवी (सास), पत्नी- राजकिशोर ठाकुर गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By DEEPAK MISHRA | December 8, 2025 6:48 PM

प्रतिनिधि, दरौंदा. थाना क्षेत्र के डिब्बी गांव के पास मांझी बरौली मुख्य पथ पर रविवार की शाम एक सड़क हादसे में बहू की मौत हो गई, जबकि सास गंभीर रूप से घायल हो गईं. दोनों शौच के लिए गांव के बगीचा की ओर जा रही थीं, इसी दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में विकास ठाकुर की पत्नी निभा देवी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं चमेली देवी (सास), पत्नी- राजकिशोर ठाकुर गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. सूचना पर पुलिस पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है. बहू का पोस्टमार्टम कर पुलिस ने परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए शव सौंप दिया है. शव पहुंचते ही देखने वालों की भीड़ उमड़ पडी. गांव में मातम का माहौल हो गया है. बताया जा रहा है कि मृतक के दो लड़के है जो क्रमशः तीन एवं चार साल के है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है