हसनपुरा बीईओ से अपराधियों ने मांगी तीन लाख रुपये की रंगदारी, जान से मारने की दी धमकी, मोबाइल नंबर बदल-बदल कर किये फोन

सीवान : सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ राजकुमारी के मोबाइल पर बदमाशों ने तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. वहीं, रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने और गाड़ी उड़ाने की धमकी दी गयी है. इस मामले में हसनपुरा बीईओ डॉ राजकुमारी द्वारा एमएच नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2020 6:13 PM

सीवान : सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ राजकुमारी के मोबाइल पर बदमाशों ने तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. वहीं, रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने और गाड़ी उड़ाने की धमकी दी गयी है. इस मामले में हसनपुरा बीईओ डॉ राजकुमारी द्वारा एमएच नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है.

हसनपुरा बीईओ से अपराधियों ने मांगी तीन लाख रुपये की रंगदारी, जान से मारने की दी धमकी, मोबाइल नंबर बदल-बदल कर किये फोन 2

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ राजकुमारी से मोबाइल पर तीन लाख की रंगदारी मांगने और इंकार करने पर गोली मारने तथा गाड़ी उड़ाने की धमकी दी गयी है. इसको लेकर बीईओ द्वारा एमएच नगर थाने में भिन्न-भिन्न नंबरों के अज्ञात आठ मोबाइल नंबर धारकों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

बीईओ डॉ राजकुमारी ने अपने लिखित शिकायत पत्र में बताया है कि गत नौ सितंबर को अपराह्न 12: 32 बजे से संध्या 4:58 बजे के बीच आठ अलग-अलग मोबाइल नंबरों से तीन लाख रुपये की रंगदारी के साथ हसनपुरा बाजार या सिसवन ढाला सीवान पहुचने की बात की गयी.

मोबाइल पर किये गये फोन पर अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने या रंगदारी देने से इनकार करने पर गोली मारने और गाड़ी समेत उड़ाने की धमकी भी दी है. मालूम हो कि बीईओ डॉ राज कुमारी जिरादेई और दारौंदा का अतिरिक्त प्रभार है.

इस बाबत एमएच नगर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि बीईओ द्वारा दी गयी शिकायत पत्र के आधार पर अज्ञात मोबाइल धारकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. साथ ही मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version