25 हजार का इनामी अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा
छपरा-सीवान मुख्य पथ एनएच 531 थाना क्षेत्र के ढ़ोलकिया पुलिस के समीप से पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी में शनिवार को जिले का टॉप टेन 25 हजार का इनामी अपराधी रंजीत कुमार सिंह को धर दबोचा.
प्रतिनिधि, दरौंदा. छपरा-सीवान मुख्य पथ एनएच 531 थाना क्षेत्र के ढ़ोलकिया पुलिस के समीप से पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी में शनिवार को जिले का टॉप टेन 25 हजार का इनामी अपराधी रंजीत कुमार सिंह को धर दबोचा. महाराजगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार रंजन ने बताया कि तीन मई की रात्रि में गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी के दौरान कुख्यात अपराधी एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के गोपी पतिआंव निवासी रंजीत कुमार सिंह को पकड़ लिया गया. इसपर दरौली थाना कांड संख्या 300/21, जीबी नगर तरवारा में कांड संख्या 58/24 तथा दरौंदा थाना में कांड संख्या 41/24 के तहत मुकदमा दर्ज है. एसडीपीओ ने यह भी बताया कि यह दरौंदा रेलवे ढाला के समीप बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी लूट कांड में भी शामिल था. गिरफ्तार कुख्यात को जेल भेज दिया गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान थानाध्यक्ष छोटन कुमार मौजूद रहे. भूमि विवाद में मारपीट पांच घायल, दो रेफर भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के सारीपट्टी टोले ठिकहा में रविवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस घटना में सतन राय, भुटेली राय, अमित कुमार, रामू कुमार और अर्जुन कुमार घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया. जिसमें सतन राय और अमित कुमार की स्थिति गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
