अपराधी हथियार व हथियारों के साथ गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के तीतिरा से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे चार बदमाशों को पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है.

By DEEPAK MISHRA | April 30, 2025 8:43 PM

प्रतिनिधि,मैरवा: थाना क्षेत्र के तीतिरा से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे चार बदमाशों को पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश वैशाली जिले के नगर थाना के हाजीपुर गांव के प्रेम प्रकाश ऊर्फ जगन पासवान के पुत्र प्रफुल्ल कुमार उर्फ विकाश, गरौल थाने के मजीराबाद गांव के शशिभूषण सिंह के पुत्र आशुतोष कुमार, पूर्वी चंपारण जिले के कुदवा चैनपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव के बद्री राम के पुत्र आकाश कुमार उर्फ रॉकी, कुदवा चैनपुर गांव के गुलाबी साह के पुत्र आर्यन कुमार उर्फ अंश राज हैं. सदर एसडीपीओ टू ने अपने कार्यालय क में प्रेसवार्ता कर बताया कि 29 अप्रैल को स्थानीय और एसओजी.-8 के गुप्त सूचना के आधार पर मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा बाजार स्थित एक मार्केट में कुछ अपराधियो के एकत्रित होने की सूचना मिली.सीवान सदर – टू मैरवा के एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.जिसमे मैरवा इंस्पेक्टर मुकेश झा, थाना प्रभारी भरत साह, पु.अ.नी. चुनचुन दास , पी.टी.सी.सुरेश यादव और जिला सूचना इकाई के द्वारा बनी विशेष टीम ने छापेमारी कर अवैध हथियार के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में मैरवा थाने में कांड संख्या 187/25 में मुकदमा दर्ज किया गया है. पूछताछ के दौरान उन्होंने विशेष टीम को गिरोह के कुछ अन्य सदस्यों का नाम बताया है. जिसको लेकर टीम छापेमारी कर रही है. वही इनके पास से एक कट्टा, चार पिस्टल, 37 जिंदा कारतूस, चोरी की तीन बाइकें तथा 7 मोबाइल फोन बरामद किया गया है. बड़े समाजसेवी की हत्या करने पहुंचे थे अन्य जिला के अपराधी तितरा में बने श्रीकांत यादव के मार्केट से अन्य जिला के गिरफ्तार अपराधियो ने सीवान में बड़े समाजसेवी की हत्या करने के लिए पहुंचने की चर्चा हो रही है. जहां अपराधियो ने समाजसेवी के घर की रेकी करने की बात सामने आ रही है. लेकिन एसडीपीओ के नेतृत्व में बनी विशेष टीम ने अपराधियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया. एसडीपीओ ने समाजसेवी की हत्या की बात पर बताया की जांच चल रही है. लूट और हत्या के मामले हैं दर्ज सदर एसडीपीओ-टू ने बताया की गिरफ्तार बदमाशों में प्रफुल्ल कुमार के ऊपर नूरसराय थाना में लूट और आर्म्स एक्ट तथा आकाश और आर्यन के ऊपर मोतिहारी के चैनपुर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज है. वही अन्य के संबंध में जांच की जा रही हैं .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है