ग्रामीण बैंक में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम की शुरुआत

बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय सीवान द्वारा मंगलवार से सभी ग्राहकों के लिए क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम की शुरुआत की गई. कार्यक्रम का उद्घाटन नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक शशांक शेखर ने किया. ग्राहकों को जागरूक करने और बैंकिंग सेवाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस अवसर पर हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथ भी रवाना किया गया.

By DEEPAK MISHRA | August 19, 2025 8:17 PM

प्रतिनिधि,गुठनी. बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय सीवान द्वारा मंगलवार से सभी ग्राहकों के लिए क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम की शुरुआत की गई. कार्यक्रम का उद्घाटन नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक शशांक शेखर ने किया. ग्राहकों को जागरूक करने और बैंकिंग सेवाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस अवसर पर हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथ भी रवाना किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि बिहार ग्रामीण बैंक न्यूनतम ब्याज दर पर विभिन्न प्रकार के ऋण उपलब्ध करा रहा है. इनमें खुदरा ऋण के अंतर्गत गृह ऋण 7.25 प्रतिशत, वाहन ऋण 7.50 प्रतिशत, शिक्षा ऋण 8.30 प्रतिशत तथा व्यक्तिगत ऋण 10.15 प्रतिशत की दर से दिए जा रहे हैं. वहीं व्यवसायियों के लिए व्यवसाय ऋण 9.15 प्रतिशत और बंधक ऋण 9.30 प्रतिशत से शुरू है. उन्होंने आगे कहा कि यदि ग्राहकों का ऋण किसी अन्य संस्थान से चल रहा है, तो उसे टेक-ओवर सुविधा के तहत आसानी से कम ब्याज दर पर बिहार ग्रामीण बैंक में स्थानांतरित किया जा सकता है. बैंक ने ग्राहकों से अपील की कि वे अपनी वर्तमान ईएमआई की तुलना बैंक की ईएमआई से करें और लाभकारी विकल्प चुनें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है