90 दिनों में पूर्ण कराएं एरियल सर्वे: डीएम
नगर परिषद सभागार में जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में शनिवार को समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान पदाधिकारियों व कर्मियों से कार्यों की विस्तृत जानकारी ली और बेहतर तरीके से कार्याें का निष्पादन करने हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए
सीवान. नगर परिषद सभागार में जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में शनिवार को समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान पदाधिकारियों व कर्मियों से कार्यों की विस्तृत जानकारी ली और बेहतर तरीके से कार्याें का निष्पादन करने हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए. डीएम ने कहा कि टैक्स कलेक्शन, कचरा प्रबंधन व जलापूर्ति सहित अन्य कार्यों ससमय होने चाहिए. उन्होंने अगली बैठक तक सभी कार्यों को सुव्यवस्थित ढंग से पूरा करने को निर्देशित किया. डीएम ने कहा कि हर हाल में 90 दिनों में शहरी क्षेत्र का एरियल सर्वे का कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए. इसमें किसी भी स्तर से अगर लापरवाही बरती जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी कूड़ा प्वाइंटों से निर्धारित समय से कचरा का उठाव हो जाना चाहिए, कहीं भी अगर जल जमाव की समस्या बनी है तो उसका त्वरित समाधान होना चाहिए. आम लोगों से जुड़ी समस्याओं का समाधान ससमय हो, ताकि इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोई शिकायत उनके समक्ष ना आए. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी विपिन कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. सभी निजी एवं सरकारी भवनों का होना है एरियल सर्वे : डीएम ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत शहरी क्षेत्र स्थित सभी निजी एवं सरकारी भवनों का एरियल सर्वे कराया जाना है. इसके साथ ही सभी मकानों का नए सिरे से नंबरिंग होगा. मकानों पर लगाया जाने वाले नंबर प्लेट हाइटेक होंगे. नंबर प्लेट पर लगे क्यू आर कोड को स्कैन कर होल्डिंग स्वामी नगर परिषद को जनसुविधाओं से संबंधित शिकायत कर सकते हैं. इतना ही नहीं, मोबाइल पर होल्डिंग नंबर डालते ही संबंधित मकान का पता समेत सभी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी. अनावश्यक विलंब अनुशासनहीनता मानते हुए होगी कार्रवाई सीवान. जिला समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार, ग्रामीण विकास विभाग तथा पंचायती राज विभाग से संबंधित योजनाओं की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की गई. जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार सरकार विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के जरिए आमजनों के जीवन स्तर को उठाने हेतु कृत संकल्पित है. उन्होंने संचिकाओं अथवा दिए गए दायित्वों के निर्वहन करने में अनावश्यक विलंब को गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी. कहा कि वे स्वयं जिला में सभी प्रखंडों/अंचलों का भ्रमण कर विकासात्मक कार्यों के वस्तु स्थिति का जायजा लेंगे. बैठक में उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार, अपर समाहर्ता प्रमोद कुमार राम, सदर अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता, महाराजगंज एसडीओ अनिता सिन्हा, सदर/महाराजगंज भूमि सुधार उप समाहर्ता, विकास शाखा के प्रभारी पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, बुडको के कार्यपालक अभियंता, सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
