profilePicture

siwan news : गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय पर पूरा करें सभी काम : विनीत कुमार

siwan news : अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्य का रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने लिया जायजागोरखपुर से विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए पहुंचे सीवान

By SHAILESH KUMAR | June 19, 2025 7:59 PM
siwan news : गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय पर पूरा करें सभी काम : विनीत कुमार

सीवान. रेलवे बोर्ड अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने गुरुवार को अपने एकदिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक सौम्या माथुर की एवं वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के साथ गोरखपुर-छपरा रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया. इस अवसर पर मुख्यालय गोरखपुर एवं वाराणसी मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. इसी क्रम में उन्होंने मैरवा एवं सीवान स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित को सभी कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया. उल्लेखनीय है कि अमृत भारत योजना के अंतर्गत मैरवा रेलवे स्टेशन को 10.61 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित कर अत्याधुनिक बनाये जाने का अधिकांश कार्य पूर्ण कर लिया गया है. इसमें मैरवा रेलवे स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया, संपर्क मार्ग, पानी की निकासी के साथ पैदल आने-जाने वाले यात्रियों के लिए पाथवे का निर्माण, नये पब्लिक शौचालय का निर्माण तथा स्टेशन पर लिफ्ट, फसाड लाइटिंग, साइनेज, हाइमास्ट, लाइटिंग एवं पंखे की व्यवस्था के साथ स्टेशन भवन के मुखड़े (फसाड) का सुधार एवं निर्माण पूर्ण किया गया है. अमृत भारत योजना के अंतर्गत सीवान जं रेलवे स्टेशन को 46.55 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित कर अत्याधुनिक बनाने का कार्य प्रगतिशील है, जिसमें सीवान रेलवे स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया, संपर्क मार्ग, पानी की निकासी के साथ पैदल आने जाने वाले यात्रियों के लिए पाथवे का निर्माण, स्टेशन भवन के बाहरी स्वरूप में सुधार एवं पोर्च का निर्माण, नये पैदल उपरिगामी पुल का निर्माण, पीआरएस एवं यूटीएस करायाली का नवीनीकरण, प्लेटफॉर्मों एवं शेड का विस्तार, सरफेस में सुधार का कार्य, सीवान जं स्टेशन के भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण समेत अन्य सुधार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगतिशील है. उन्होंने सभी प्रगतिशील कार्यों की गति बढ़ाने एवं सभी कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article