1.14 करोड़ की लागत से बनेगा कोल्ड स्टोरेज
रघुनाथपुर के किसानों की मेहनत और ग्राहकों की जरूरत सीधे एक-दूसरे से जुड़ने जा रही है. किसान अपनी सब्जियां बिना बिचौलियों के सीधे बाजार तक पहुँचा सकेंगे. ग्राहकों को भी ताज़ी और हरी सब्जियां वाजिब दाम पर मिलेंगी. यह बदलाव अमवारी गांव में बनने वाले सरकारी आउटलेट और आधुनिक कोल्ड स्टोरेज-गोदाम से संभव होगा.
प्रतिनिधि, सीवान. रघुनाथपुर के किसानों की मेहनत और ग्राहकों की जरूरत सीधे एक-दूसरे से जुड़ने जा रही है. किसान अपनी सब्जियां बिना बिचौलियों के सीधे बाजार तक पहुँचा सकेंगे. ग्राहकों को भी ताज़ी और हरी सब्जियां वाजिब दाम पर मिलेंगी. यह बदलाव अमवारी गांव में बनने वाले सरकारी आउटलेट और आधुनिक कोल्ड स्टोरेज-गोदाम से संभव होगा. रघुनाथपुर प्रखंड के किसानों और स्थानीय उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. रघुनाथपुर प्राथमिक सब्जी उत्पादक समिति की ओर से एक करोड़ 14 लाख रुपये की लागत से कोल्ड स्टोरेज, गोदाम, ग्रेडिंग-सॉर्टिंग प्लेटफॉर्म और स्थानीय मंडी का निर्माण अमवारी गांव में कराया जायेगा. इसके साथ ही प्रत्येक तरकारी आउटलेट 7.44 लाख रुपये की लागत से बनेगा. इस महत्वाकांक्षी योजना का शिलान्यास शनिवार को सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार सीवान सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के आमसभा के दौरान करेंगे. इस आउटलेट निर्माण में तकनीकी सहयोग बिहार राज्य भंडार निर्माण निगम करेगा. निर्माण कार्य को दो महीने के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. आउटलेट को पूरी तरह आधुनिक बनाया जाएगा ताकि ग्राहकों को सब्जियां खरीदने में किसी तरह की परेशानी न हो. इसके लिए आउटलेट में डीप फ्रीजर और सब्जी हीपर रैक लगाए जाएंगे, ताकि सब्जियां लंबे समय तक सुरक्षित रहें और खराब न हों. किसानों का मानना है कि आउटलेट शुरू होने से उनकी मेहनत की सही कीमत उन्हें समय पर मिलेगी और जीवन स्तर में सुधार आएगा. यह इलाका सरयू नदी के तटवर्ती क्षेत्र में आता है, जहां के किसान मुख्य रूप से हरी सब्जियों की खेती करते हैं. लेकिन अब तक समय पर बाजार नहीं मिलने और भंडारण की सुविधा के अभाव में उन्हें घाटा उठाना पड़ता था. हरनाथपुर निवासी किसान भीष्म सिंह का कहना है कि अब हमें अपनी सब्जियों के खराब होने की चिंता नहीं रहेगी. किसान अजीत भगत ने कहा कि सरकार की इस पहल से हमारी आमदनी बढ़ेगी और खेती करने का उत्साह भी दोगुना होगा. गृहिणी सुमध देवी ने कहा कि अब हमें दूर बाजार नहीं जाना पड़ेगा. ग्राहक कृष्णा सिंह पटेल ने कहा कि गुणवत्ता और ताजगी की गारंटी अब गांव में ही मिलेगी. अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह और सचिव अनीता देवी ने कहा कि यह आधुनिक सरकारी आउटलेट किसानों को नया बाजार और उपभोक्ताओं को भरोसा देगा. जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरव कुमार ने कहा कि रघुनाथपुर में बनने वाला तरकारी आउटलेट किसानों और उपभोक्ताओं दोनों के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
