महाअभियान का सीओ ने लिया जायजा

राजस्व भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर लगाये गये शिविर में जमाबंदी पंजी सहित फार्म का वितरण कार्य जोर शोर से चल रहा है. मैरवा अंचल कार्यालय से बने माइक्रोप्लान के तहत हल्का वाइज कर्मचारी और सर्वे अमीन को नियुक्त किया गया है.

By DEEPAK MISHRA | August 22, 2025 10:19 PM

मैरवा. राजस्व भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर लगाये गये शिविर में जमाबंदी पंजी सहित फार्म का वितरण कार्य जोर शोर से चल रहा है. मैरवा अंचल कार्यालय से बने माइक्रोप्लान के तहत हल्का वाइज कर्मचारी और सर्वे अमीन को नियुक्त किया गया है. जो हल्का में पड़ने वाले गांव और नगर के वार्डों में शिविर लगाकर जमाबंदी पंजी रैयतों के बीच वितरण किया जा रहा है. शुक्रवार को नगर के वार्ड 7 के मिसकरही मुहल्ले में लगे शिविर का जायजा सीओ राहुल कुमार और सर्वेयर पदाधिकारी अमित कुमार ने लिया है. उन्होंने रैयतों से महाभियान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जमाबंदी पंजी में त्रुटि की सुधार करने के लिए फार्म कैसे भरना है, उसके साथ क्या क्या कागजात लगाना है, उसकी विस्तृत जानकारी दिया. सीओ राहुल कुमार ने बताया कि मैरवा में 72 हजार रैयतों में लगभग 33 हजार रैयतों के जमाबंदी पंजी में त्रुटि है. जिसे इस अभियान में सभी प्रकार के त्रुटि का सुधार किया जायेगा. 16 अगस्त से 17 सितंबर तक चलने वाले महाभियान में परिमार्जन, जमाबंदी, नामांतरण, बटवारा का कार्य किया जायेगा. जमाबंदी में सुधार के लिए लगान रशीद, शुद्धि पत्र, केवाला के प्रति, खतियान की प्रति, मापी प्रतिवेदन तथा नामांतरण के लिए हिस्सेदारों की सहमती और वंशावली सहित लगाना रसीद जैसे कागजात को जमा करना है. उन्होंने यह भी बताया कि प्रखंड सहित नगर के सभी वार्डो में शिविर लगा है. शिविर में रैयत अपना जमाबंदी पंजी प्राप्त कर रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है