मुखिया हत्याकांड में करीबी पुलिस की रडार पर

रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के आमवारी गांव के समीप हुई मुखिया राधा कुमार साह की हत्या में पिता ने अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी हैं.वही उन्होंने हत्या के समय मौजूद दोस्तो पर भी संदेह जताया हैं.बताते चलें कि बुधवार की संध्या गोपी पतियांव के मुखिया राधा साह अपने दो दोस्त मिथिलेश कुमार और अजय कुमार कुशवाहा उर्फ बिंदा के साथ बाइक से नरहट घाट से कृपानंद की बहु के अंतिम संस्कार से लौट रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने उन्हें आमवारी मोड़ से पहले ढोलकिया पल के समीप सिर में गोली मार दिया. जहां घटनास्थल पर उनकी मौत हो गई.

By DEEPAK MISHRA | December 5, 2025 7:21 PM

प्रतिनिधि, सीवान. रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के आमवारी गांव के समीप हुई मुखिया राधा कुमार साह की हत्या में पिता ने अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी हैं.वही उन्होंने हत्या के समय मौजूद दोस्तो पर भी संदेह जताया हैं. बताते चलें कि बुधवार की संध्या गोपी पतियांव के मुखिया राधा साह अपने दो दोस्त मिथिलेश कुमार और अजय कुमार कुशवाहा उर्फ बिंदा के साथ बाइक से नरहट घाट से कृपानंद की बहु के अंतिम संस्कार से लौट रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने उन्हें आमवारी मोड़ से पहले ढोलकिया पल के समीप सिर में गोली मार दिया. जहां घटनास्थल पर उनकी मौत हो गई. इस मामले में मृतक के पिता रामविलास साह ने प्राथमिकी दर्ज करा कर साथ मे मौजूद दोनो दोस्तो पर भी संदेह जताया हैं और जांच करने की गुहार लगाया हैं. जिसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं. वही पुलिस साथ में मौजूद दोनो दोस्तों से भी पूछताछ कर रही हैं. हालांकि हत्या के तीन दिन बाद भी पुलिस के हत्या से जुड़ी किसी प्रकार का साक्ष्य नही मिल पाया हैं. बताया जाता हैं कि गोपी पतियांव के मुखिया राधा कुमार साह हत्याकांड में पुलिस तो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर ही रही है.हालांकि उसके बावजूद भी मुखिया के ऐसे करीबी हैं जो पुलिस के रडार पर हैं. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राधा के हत्या के बाद क्षेत्र कुछ ऐसे लोग है जो अब क्षेत्र में कम दिख रहे है. उनसे भी पुलिस पूछताछ करेगी. बोले थानाध्यक्ष मृतक के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई हैं. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. डॉ. मनोज कुमार,थानाध्यक्ष, रघुनाथपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है