Siwan News : सीवान रेलवे स्टेशन पर शुरू हुआ ‘स्वच्छता ही सेवा पखवारा, दो अक्तूबर तक चलेगा अभियान

भारतीय रेलवे और वाराणसी मंडल के अंतर्गत 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक 'स्वच्छता ही सेवा- 2025' अभियान के तहत 'स्वच्छता ही सेवा पखवारा' का आयोजन किया जा रहा है.

By SHAH ABID HUSSAIN | September 18, 2025 8:32 PM

सीवान. भारतीय रेलवे और वाराणसी मंडल के अंतर्गत 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक ”स्वच्छता ही सेवा- 2025” अभियान के तहत ”स्वच्छता ही सेवा पखवारा” का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में सीवान रेलवे स्टेशन पर पखवारे की शुरुआत शपथ ग्रहण और जनजागरूकता दिवस के रूप में हुई. स्टेशन अधीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने स्वास्थ्यकर्मियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी और बताया कि स्वच्छता केवल आदत नहीं, बल्कि समाज और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी है. अभियान के दौरान विभिन्न गतिविधियां जैसे स्वच्छता लक्ष्य इकाई, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, पौधारोपण, स्वच्छता प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, वाकाथॉन, वेस्ट टू आर्ट, यूथ कैंपेन एवं जल स्रोतों की सफाई आयोजित की जायेगी. सीवान के साथ-साथ मैरवा, टेकनिवास, कोपासम्होता, हथुआ, दरौंदा और चैनवा स्टेशनों पर भी प्रभात फेरी, श्रमदान, स्वच्छता रैली एवं जागरूकता अभियान चलाया गया. इन कार्यक्रमों का उद्देश्य यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक और उत्तरदायी बनाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है