आंदर के 17 बीएलओ से स्पष्टीकरण

प्रखंड में चल रहे मतदाता गहन विशेष पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले 17 बीएलओ व उनके सहयोगी से बीइओ वीरेंद्र प्रसाद केशरी ने स्पष्टीकरण पूछा है.

By DEEPAK MISHRA | July 16, 2025 10:22 PM

आंदर. प्रखंड में चल रहे मतदाता गहन विशेष पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले 17 बीएलओ व उनके सहयोगी से बीइओ वीरेंद्र प्रसाद केशरी ने स्पष्टीकरण पूछा है. बताते चलें कि मतदान केंद्र 328 के बीएलओ बृजकिशोर पासवान, मतदान केंद्र 301 के बीएलओ सतीश पाठक, मतदान केंद्र 298 के रामजी यादव, मतदान केंद्र 258 के हरेराम गोंड, मतदान केंद्र 264 के जितेंद्र प्रसाद, मतदान केंद्र 306 के शैलेंद्र साह, मतदान केंद्र 275 के विपिन सिंह, मतदान केंद्र 295 के बलिराम यादव, मतदान केंद्र 294 के रामाशंकर कुशवाहा, मतदान केंद्र 300 के आत्मानंद पाठक, मतदान केंद्र 308 के सुरेंद्र भगत, मतदान केंद्र 289 के प्रमोद सिंह, मतदान केंद्र 304 के अरुण कुमार पुष्पज, मतदान केंद्र 265 के सुरेंद्र पांडे, मतदान केंद्र 299 के धर्मेंद्र चौधरी, मतदान केंद्र 303 के हीरालाल साह एवं मतदान केंद्र 305 के वशिष्ठ नारायण यादव व इनके सहयोगी अपने क्षेत्र में मतदाता सूची गहन विशेष पुनरीक्षण कार्य नहीं कर रहे हैं. विभाग ने इसे कार्य के प्रति उदासीनता एवं घोर लापरवाही माना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है