विधायक के नेतृत्व में निकला नागरिक मार्च
मंगलवार को विधायक अमरजीत कुशवाहा के नेतृत्व में नगर क्षेत्र में नशा विरोधी नागरिक मार्च भाकपा माले कार्यालय से निकाला गया. मार्च में नगर के मिसकरही मुहल्ले सहित अन्य मुहल्ले के सैंकड़ो महिला और पुरुष शामिल थे.
प्रतिनिधि मैरवा. मंगलवार को विधायक अमरजीत कुशवाहा के नेतृत्व में नगर क्षेत्र में नशा विरोधी नागरिक मार्च भाकपा माले कार्यालय से निकाला गया. मार्च में नगर के मिसकरही मुहल्ले सहित अन्य मुहल्ले के सैंकड़ो महिला और पुरुष शामिल थे. स्मैक और शराब धंधेबाजों से परेशान लोगों ने शराब और मादक पदार्थ को बंद करने के साथ गांव के कुछ लोगों द्वारा नशा बेचे जाने वाले को गिरफ्तार करने को लेकर जमकर नारेबाजी किया. उन्होंने स्मैक और शराब कारोबारियों से पुलिस की गठजोड़ होने तथा नशा नहीं रोजगार चाहिए, जीने का अधिकार चाहिए सहित अन्य नारा लगाये. यह मार्च भाकपा माले कार्यालय से मझौली चौक, मेन रोड, स्टेशन चौक, पुरानी बाजार होते हुए मैरवा थाना परिसर पहुंचा. वहां विधायक ने थाना प्रभारी से शराब और स्मैक कारोबारी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का मांग करने के साथ आधा दर्जन कारोबारियों का नाम देते हुए मांग पत्र सौंपा. उन्होंने कहा कि स्मैक के नशे से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है. इस कारोबार में जितने लोग शामिल है. या इसे बढ़ावा देने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किये जाने की मांग की. जिसके बाद थाना प्रभारी राहुल कुमार मांग पत्र लेते हुए विधायक सहित अन्य लोगों को आश्वासन दिया कि 10 दिनों के अंदर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि दो दिनों से पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है. डायल 112 टीम को मिसकरही मुहल्ले में लगाया गया है. मार्च के मैरवा स्टेशन पर सभा मे तब्दील होने पर विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि बिहार में शराबबंदी एक दिखावा बनकर रह गया है. शराब और स्मैक हर जगह केवल फोन कॉल पर मिल जायेगा. सरकार की यह कानून फेल साबित हो रहा है. भाकपा माले नेता शंकर कुशवाहा ने कहा कि शराब और स्मैक कारोबारी पुलिस से मिले हुए हैं. शराब और स्मैक कारोबारी को पुलिस के पहुंचने की सूचना कैसे मिल जाती है. इस धंधे में किसी बड़े लोगो की संलिप्ता है. मार्च में प्रभुजी बरनवाल, उपेंद्र साह, पूर्व मुखिया अशोक प्रजापति, मुकेश कुशवाहा, सतेंद्र चौहान, सुरेन्द्र शर्मा, वसीम अली, सद्दाम हुसैन सहित मिसकरही मुहल्ले लोग शामिल थे. विधायक ने 10 स्मैक और शराब कारोबारियों के दिये नाम मिसकरही मुहल्ले के लोगों द्वारा विधायक के माध्यम से पुलिस को दिये गये स्मैक और शराब कारोबारियों के नाम में मिसकरही मुहल्ले के नवीबुल्लाह, बुद्धु मियां, मोहर्रम मियां की पत्नी सोनी खातून, विजय राजभर, जैनुद्दीन मियां, अख्तर अली, राजू मियां, शमशाद अली, संजू मियां की पत्नी सीमा खातून, कन्हैया तुरहा की पत्नी उषा देवी का नाम प्रमुख है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
