बच्चों ने परिचर्चा में लिया भाग

प्रखंड के अपग्रेडेड मिडिल स्कूल महबूबछपरा सहित अन्य विद्यालयों में वर्ग छह से आठ कक्षा के विद्यार्थियों ने बदलते व प्रगतिशील बिहार की तस्वीर प्रतियोगिता के तहत सोमवार को परिचर्चा में भाग लिया

By DEEPAK MISHRA | July 21, 2025 9:08 PM

प्रतिनिधि, बड़हरिया. प्रखंड के अपग्रेडेड मिडिल स्कूल महबूबछपरा सहित अन्य विद्यालयों में वर्ग छह से आठ कक्षा के विद्यार्थियों ने बदलते व प्रगतिशील बिहार की तस्वीर प्रतियोगिता के तहत सोमवार को परिचर्चा में भाग लिया. बच्चों ने प्रतियोगिता के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, ग्रामीण विकास सहित अन्य विषयों पर अपने -अपने विचार रखे. एचएम जेपी गुप्ता की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में परिचर्चा में कक्षा -आठ की छात्रा अंजुम आरा ने कहा कि स्कूलों में शिक्षकों की संख्या बढ़ने से नियमित कक्षाएं चल रही है.स्कूल भौतिक व आध्यात्मिक संसाधनों से युक्त हुआ है.प्रधानमंत्री पोषण योजना का लाभ मिल रहा है.वहीं छात्रा सूरभि कुमारी व रानी कुमारी ने कहा कि बच्चे -बच्चियों के ड्रेस में आने से एकरुपता आयी है.सलोनी कुमारी ने कहा कि पर्याप्त शौचालय होने से ढेरों समस्याओं का स्वत: समाधान हुआ है.अंजलि कुमारी ने कहा कि बुक्स ,बेग,स्टेनरी आदि मिलने लगे हैं.सफाई की व्यवस्था बनी है.वहीं उजाला कुमारी, ज्योति कुमारी आदि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हुई प्रगति का उल्लेख किया है.छात्र-छात्राओं ने इससे संबंधित निबंध लेखन, पेंटिंग, पोस्टर आदि विधा में प्रस्तुतीकरण दिया.बिहार के अतीत व वर्तमान पर अपना पक्ष रख कर बिहार की निरंतर प्रगति के बारे में विस्तार से बताया. प्रधानाध्यापक जेपी गुप्ता ने कहा कि बिहार प्रगति के पथ पर चल रहा है।आधारभूत संरचना से लेकर शिक्षा के क्षेत्र में चंहुमुखी विकास हो रहा है. मौके पर शिक्षक मो इमामुद्दीन नूर,मनोज कुमार ठाकुर, राधिका कुमारी, प्रियंका ,नूर सब्बा खातून सहित स्कूली बच्चे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है