संविधान दिवस पर प्रधान जिला जज ने दिलायी शपथ

प्रधान जिला एवम सत्र न्यायाधीश मोतीश कुमार सिंह की उपस्थिति में संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की आत्मा प्रस्तावना को लेकर जिला में सत्र न्यायाधीश के प्रांगण में शपथ दिलाई गई. संविधान की प्रस्तावना के प्रति प्रत्येक न्यायाधीश तथा सिविल कोर्ट में कार्यरत सभी कर्मचारियों के पास थी.

By DEEPAK MISHRA | November 26, 2025 10:07 PM

सीवान. प्रधान जिला एवम सत्र न्यायाधीश मोतीश कुमार सिंह की उपस्थिति में संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की आत्मा प्रस्तावना को लेकर जिला में सत्र न्यायाधीश के प्रांगण में शपथ दिलाई गई. संविधान की प्रस्तावना के प्रति प्रत्येक न्यायाधीश तथा सिविल कोर्ट में कार्यरत सभी कर्मचारियों के पास थी. जिसे प्रधान जिला न्यायाधीश मोतीश कुमार सिंह ने समवेत स्वर से प्रस्तावना का पाठ करते हुए इसके प्रति समर्पित रहने के लिए सभी को शपथ दिलाई. विचार विनिमय साझा करते हुए उन्होंने कहा कि संविधान हमारे व्यवहार एवं आचरण का प्रतीक गाथा है ,जो हमें अपने कार्यों के प्रति सचेत करती है अच्छे कार्य व्यवहार के प्रति प्रेरित करती है एवं हमारे आदर्श को सुनिश्चित करती है. संविधान निर्माता ने जीवन के प्रत्येक पहलू का विस्तृत विश्लेषण करते हुए संविधान का निर्माण किया और इसकी प्रस्तावना में ही सभी मूल भाव निहित है. हमें संविधान की प्रासंगिकता को समझते हुए इसके प्रति समर्पित रहना है और यही हमारा आदर्श वाक्य भी होना चाहिए. इस अवसर पर सिविल कोर्ट में कार्यरत सभी न्यायिक पदाधिकारी कर्मचारी एवं अधिवक्ता भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है