मध्यस्थता केंद्र की मुकदमे के निबटारे में अहम भूमिका

जिला अधिवक्ता संघ के सभागार में शंभू दत्त शुक्ला की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं की एक बैठक हुई. जिसमें राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नालसा के निर्देशानुसार विशेष अभियान चलाकर मध्यस्थता केंद्र के माध्यम से अधिक से अधिक मुकदमों का निष्पादन करने पर विशेष चर्चा की गई.

By DEEPAK MISHRA | July 18, 2025 9:40 PM

सीवान. जिला अधिवक्ता संघ के सभागार में शंभू दत्त शुक्ला की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं की एक बैठक हुई. जिसमें राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नालसा के निर्देशानुसार विशेष अभियान चलाकर मध्यस्थता केंद्र के माध्यम से अधिक से अधिक मुकदमों का निष्पादन करने पर विशेष चर्चा की गई. सीवान के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार मोतीश कुमार सिंह ने कहा कि अधिवक्ता एक वकालत व्यवसाय के अलावे बहुत बड़े सामाजिक कार्यकर्ता होते हैं और अधिवक्ताओं के सहयोग से ही पक्षकार प्रेरित होकर अपने अपने मुकदमे जो नाहक में न्यायालय में चल रहे हैं उसको आसानी से समझौता के आधार पर समाप्त कर लेते हैं. कहा कि सभी अधिवक्ता अपने-अपने पक्षकारों को समझा बूझकर और समझौता लायक मुकदमों को समझौता के आधार पर समाप्त करने में मध्यस्थता केंद्र को सहयोग करें. प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी मुकदमे को सुलह करने में किसी प्रकार की अड़चन आती हो तो आप लोग शीघ्र संपर्क करने की बात कही. जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शंभू दत्त शुक्ल ने कहा कि जो अधिवक्ता अधिक वादों का समझौता के आधार पर निबटारा करवाएंगे उनको जिला एवं सत्र न्यायाधीश की तरफ से प्रशस्ति पत्र और जिला अधिवक्ता संघ की ओर से पुरस्कार की राशि भी दी जाएगी. जो अधिवक्ता 10 से ज्यादा और 25 मुकदमों का समझौता के आधार पर समाप्त करने में मदद करेंगे उन्हें विशेष प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सह विशेष न्यायाधीश विजय कृष्ण सिंह ने अपील करते हुए कहा कि अधिवक्ता समाज का गौरव होते हैं. अधिवक्ताओं का योगदान देश और समाज के उत्थान में अधिक होना चाहिए. विशेष उत्पाद न्यायाधीश द्वितीय राजेश कुमार द्विवेदी ने राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता में अपनी भूमिका को बखूबी निभाने का आग्रह किया. जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम उमाशंकर ने अधिवक्ताओं को लोक अदालत के महत्व को बताया और पक्षकारों के वैसे मुकदमे को जो न्यायालय में फिजूल में चल रहे हैं, उन्हें समाप्त करने में अधिवक्ता की भूमिका बताया. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीव कुमार पांडे ने भी अपनी बात रखी. बैठक का संचालन जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव नवेंदु शेखर दीपक ने किया. मौके पर अधिवक्ता सुनील दत्त शुक्ला, ज्वाला प्रसाद, विपेंद्र वर्मा, इरशाद अहमद, ईश्वर चंद्र महाराज, हरिशंकर चौधरी, बलवंत कुमार, रमेश कुमार, विजय कुमार पांडे, बृजेश कुमार पाठक, अवधेश कुमार, नागेंद्र कुमार, राजकुमारी उर्फ रीना, रेखा कुमारी, प्रिया सिंह, कलीमुल्लाह आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है