महिला मतदाताओं के लिए चल रहा है अभियान

विधानसभा चुनाव के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देश के आलोक में स्वीप के तहत जिले में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने तथा विशेष कर महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने हेतु लगातार अभियान जारी है.

By DEEPAK MISHRA | October 29, 2025 9:47 PM

सीवान. विधानसभा चुनाव के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देश के आलोक में स्वीप के तहत जिले में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने तथा विशेष कर महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने हेतु लगातार अभियान जारी है. वहीं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों, एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा मतदान देने से संबंधित शपथ ग्रहण करने के साथ-साथ मतदाता जागरूकता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है. इस तरह के मतदाता जागरूकता अभियान से अस्पतालों में आने वाले मरीज मतदाताओं के बीच उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका के द्वारा अपने-अपने पोषक क्षेत्र में तथा जीविका दीदीयों के द्वारा स्वीप गतिविधि के तहत घर-घर भ्रमण कर मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है. वहीं आंगनबाड़ी सेविका/सहायिकाओं के द्वारा शपथ ग्रहण, रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी लगाने एवं सेल्फी पाइंट पर सेल्फी, कैंडल मार्च एवं रैली का आयोजन किया जा रहा है. वहीं इसकी प्रभावी मानिटरिंग सभी परियोजना में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी तथा महिला पर्यवेक्षिका के द्वारा किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है