बाइपास रोड जर्जर, नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन
मैरवा नगर के मोतीछापर मुहल्ले के लोगों ने मेडिकल कॉलेज बाइपास रोड जर्जर होने को लेकर सोमवार को प्रदर्शन किया .इस दौरान लोगों ने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज में जाने वाली दर्जनो डंफर गाड़ियों को रोक दिया.
प्रतिनिधि,मैरवा. मैरवा नगर के मोतीछापर मुहल्ले के लोगों ने मेडिकल कॉलेज बाइपास रोड जर्जर होने को लेकर सोमवार को प्रदर्शन किया .इस दौरान लोगों ने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज में जाने वाली दर्जनो डंफर गाड़ियों को रोक दिया. आक्रोशित लोगों ने कहा की भोपतपुरा मेडिकल कालेज से बाईपास रोड स्टेशन जाने वाली सड़क कई वर्षों से जर्जर है. बरसात के मौसम में गढ्ढे में पानी लगने से आये दिन घटना घट रही है.इसको लेकर जनप्रतिनिधियों तथा नगर पंचायत में कई बार शिकायत किया गया है.लेकिन सभी ने इसे अनसुना कर दिया.आज हालात यह है कि बाइक और साइकिल से भी जाना मुश्किल हो गया है. राधेश्याम बरनवाल सहित अन्य लोगों ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करने के साथ किसी भी नेता को क्षेत्र में घुसने नही देने का अल्टीमेटम दिया है.उन्होंने यह भी कहा कि 500 करोड़ लगाकर मेडिकल कालेज के निर्माण सरकार के द्वारा कराया जा रहा है.लेकिन सड़क जर्जर होने से लोग मेडिकल कालेज कैसे पहुंचेंगे. इस पर किसी का ध्यान नही है. इधर आक्रोशित लोगों ने बीडीओ सह इओ धनजंय कुमार को फोन कर घटना स्थल पर बुलाने सहित सड़क की स्थित को दिखाने की बात कह रहे थे. वही बीडीओ ने जेइ को भेजकर सड़क दिखाने का आश्वाशन मिलने पर हंगामा समाप्त हुआ. इस संबंध में बीडीओ सह इओ धनंजय कुमार ने बताया की सड़क जर्जर की सूचना मिली है.सड़क को जेइ से जांच कराने का निर्देश दिया गया है.प्रदर्शन करने वालों में कृष्णा कुमार, जयराम कुशवाहा, भरत कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा, अजीत गुप्ता, अंकुल गुप्ता, राधेश्याम बरनवाल, मंसूर अंसारी, संतोष सिंह ,जीवन कुशवाहा सहित दर्जनों लोग शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
