विदेशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
सोमवार की शाम विशेष छापेमारी में निकले एएसआई कुमार कुणाल बसंतपुर बाजार में पुलिस बलों के साथ थे. तभी गुप्त सूचना मिली कि खोड़ीपाकर में सरकारी स्कूल के पीछे बनसोहीं का एक युवक बड़ी मात्रा में शराब रखा है एवं कही ले जाने की तैयारी में है. पुलिस खोड़ीपाकर पहुंची कि एक युवक पुलिस को देख भागने लगा. जिसे पुलिस की मदद से पकड़ लिया गया. पकड़े गए युवक ने अपनी पहचान बनसोहीं के मंजीत साह के पुत्र हिमांशु कुमार बताया.
प्रतिनिधि, बसंतपुर. सोमवार की शाम विशेष छापेमारी में निकले एएसआई कुमार कुणाल बसंतपुर बाजार में पुलिस बलों के साथ थे. तभी गुप्त सूचना मिली कि खोड़ीपाकर में सरकारी स्कूल के पीछे बनसोहीं का एक युवक बड़ी मात्रा में शराब रखा है एवं कही ले जाने की तैयारी में है. पुलिस खोड़ीपाकर पहुंची कि एक युवक पुलिस को देख भागने लगा. जिसे पुलिस की मदद से पकड़ लिया गया. पकड़े गए युवक ने अपनी पहचान बनसोहीं के मंजीत साह के पुत्र हिमांशु कुमार बताया. उसके बाद तलाशी के दौरान सरकारी स्कूल के पीछे से तात कार्टन टेट्रा पैक शराब कुल मात्रा 126.4 लीटर बरामद हुआ. उसके बाद पुलिस ने धंधेबाज व बरामद शराब को जब्त कर थाना लाया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी सूरत में शराब के कारोबार को क्षेत्र में फैलने नहीं दिया जाएगा. उसके लिए लगातार थानाक्षेत्र के हर चौक-चौराहों के साथ मुख्यालय के होटल व रेस्टोरेंट में छापेमारी की जा रही है. शराब के धंधे से जुड़े किसी भी धंधेबाज को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
