बड़हरिया में अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर
स्थानीय प्रशासन ने शुक्रवार को भी बड़हरिया बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई. बीडीओ संदीप कुमार,सीओ सरफराज अहमद, थानाध्यक्ष छोटन कुमार, इओ प्रेमशीला आदि के नेतृत्व में तरवारा रोड और जामो रोड में बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान सड़क किनारे अतिक्रमण कर व्यवसाय चला रहे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को हटा दिया गया
प्रतिनिधि, बड़हरिया स्थानीय प्रशासन ने शुक्रवार को भी बड़हरिया बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई. बीडीओ संदीप कुमार,सीओ सरफराज अहमद, थानाध्यक्ष छोटन कुमार, इओ प्रेमशीला आदि के नेतृत्व में तरवारा रोड और जामो रोड में बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान सड़क किनारे अतिक्रमण कर व्यवसाय चला रहे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को हटा दिया गया.वहीं शुक्रवार को बीडीओ ,सीओ , थानाध्यक्ष व इओ ने संयुक्त रुप से बाजार में घुमकर माइकिंग कर दुकानदारों के साथ-साथ अन्य सभी को चेतावनी दी कि अविलंब अतिक्रमण हटा लें और पुनः अतिक्रमण न करें. पुन: अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. माइकिंग में साफ तौर पर कहा गया कि यह आमजन की सुविधा, सुरक्षा और सुगम आवागमन से जुड़ा मामला है, इसलिए अतिक्रमण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. चेतावनी बाद भी अतिक्रमण जारी रहने पर सामान जब्त करने से लेकर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई तक की प्रक्रिया अपनाई जायेगी. वहीं दोपहर के बाद से बड़हरिया बाजार के बड़हरिया -तरवारा मेन रोड में गंडक कार्यालय तक पूरब साइड स्थित तमाम दुकानों के सामने के अतिक्रमण हटाया गया. वैसी ही कार्रवाई जामो रोड में भी की गई. इस दौरान छज्जे तोड़ने के साथ फर्श भी थोड़ा गया. गुरुवार से प्रशासन का रुख शुक्रवार को सख्त रहा.बताते चलें कि गुरुवार को सीवान रोड, ब्लॉक रोड, जामों चौक आदि पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमण हटाया गया. दुकानदार इकरामुल हक सहित अन्य दुकानदारों ने इसका स्थाई समाधान निकालने की मांग करते हुए कहा है कि प्रशासन को यह मानक तय कर देना चाहिए कि कहां तक अतिक्रमण माना जायेगा, उस जगह का प्रशासन द्वारा डिमार्केशन कर दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिजली का या अन्य पोल हटाकर अतिक्रमण मुक्त सड़क का पिच कर देना चाहिए,ताकि उसका पुनः अतिक्रमण नहीं हो सके.हालांकि अतिक्रमण से मुक्ति के बाद बड़हरिया बाजार साफ-सुथरा और बिना जाम का दिखने लगा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
