बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर भाई की हत्या
जिले के धनौती थाना से महज 20 मीटर की दूरी पर शनिवार की सुबह में आपसी विवाद को लेकर हमलावरों ने एक युवक की चाकू घोंप का हत्या कर दिया. मृत युवक गुड्डू कुमार (20) धनौती थाने के धनौती गांव निवासी झूलन प्रसाद का पुत्र था. घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है जबकि मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
प्रतिनिधि,सीवान. जिले के धनौती थाना से महज 20 मीटर की दूरी पर शनिवार की सुबह में आपसी विवाद को लेकर हमलावरों ने एक युवक की चाकू घोंप का हत्या कर दिया. मृत युवक गुड्डू कुमार (20) धनौती थाने के धनौती गांव निवासी झूलन प्रसाद का पुत्र था. घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है जबकि मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि मृतक की बहन सुबह पीड़िया बहाने गांव के ही एक नदी किनारे गई थी. इसी दौरान गांव के कुछ युवकों से ट्रॉली हटाने को लेकर विवाद हो गया.विवाद के दौरान उन लोगों द्वारा गुड्डू कुमार की बहन के साथ दुर्व्यवहार किया गया.उसके द्वारा विरोध करने पर आरोपितों ने उसके नाक पर किसी भारी वस्तु से मारकर घायल कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गई. घटना की जानकारी बहन ने तुरंत अपने भाई गुड्डू कुमार को दी, जिसके बाद गुड्डू न्याय की मांग लेकर धनौती थाना पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई.लेकिन जैसे ही वह शिकायत देकर थाना से बाहर निकला, थाना से करीब 20 कदम की दूरी पर ही आरोपित युवकों ने गुड्डू पर चाकू से हमला कर दिया.गंभीर रूप से घायल अवस्था में वहां मौजूद लोगों ने उसे तत्काल सीवान सदर अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को नाजुक देखते हुए पटना रेफर कर दिया, लेकिन पटना ले जाने के क्रम में ही रास्ते में गुड्डू की मौत हो गई. सदर अस्पताल परिसर में शव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया.बहन बार-बार बेसुध होकर गिरती रही.धनौत थाना प्रभारी दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि घटना बेहद दुखद और संवेदनशील है. उन्होंने कहा कि युवक ने शिकायत दर्ज कर बाहर कदम ही रखा था कि उसके घर के पास ही उस पर हमला कर दिया गया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मृतक के दिए बयान के आधार पर एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.बाकी फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. ग्रामीणों ने घटना को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की है और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है.वहीं पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कानून के अनुसार कठोर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
