प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति की बैठक

प्रखंड कार्यालय में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक बीडीओ की अध्यक्षता में की गई. बैठक में खरीफ फसल के समय दुकानदारों को स्टॉक में अधिक अधिक उर्वरक रखने को कहा गया. किसानों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसपर अधिकारी एवं कर्मी ध्यान रखे.

By DEEPAK MISHRA | August 22, 2025 9:50 PM

प्रतिनिधि, दरौंदा. प्रखंड कार्यालय में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक बीडीओ की अध्यक्षता में की गई. बैठक में खरीफ फसल के समय दुकानदारों को स्टॉक में अधिक अधिक उर्वरक रखने को कहा गया. किसानों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसपर अधिकारी एवं कर्मी ध्यान रखे. बैठक में क्षेत्र के सभी खाद बीज लाइसेंसी दुकानदारों ने हिस्सा लिया. इसमें निर्णय लिया गया कि खरीफ फसल के मौसम में सबसे पहले निगरानी समिति की बैठक होगी. बैठक में सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर चर्चा की जाएगी एवं किसानों को इस संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी. बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने बताया कि खाद विक्रेताओं को अपने दुकान पर बोर्ड लगाना है एवं भंडारण, मूल्य सूची जरूर लगाएं. प्रखंड कृषि पदाधिकारी विक्रमा मांझी ने कहा कि जीरो टॉलरेंस नीति की तहत सभी प्रतिष्ठान पर प्रतिनियुक्त कर्मियों को प्रत्येक दिन दुकान खुलने एवं बंद करने का रिपोर्ट देने की आवश्यकता है. जिस पर कृषि समन्वयक पंचायत सह उर्वरक निरीक्षक के द्वारा जानकारी इकट्ठा कर जिला को अवगत कराया जा सके. अगर लाइसेंसी दुकानदार उर्वरक एवं बीज का कालाबाजारी करते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि उमेश सिंह, उप प्रमुख हरेश यादव, अंचल अधिकारी पूनम दीक्षित, हितेश कुमार, अनंत तिवारी, पैक्स अध्यक्ष पप्पू सिंह, विकास यादव, प्रखंड कृषि समन्वयक रामप्रीत गुप्ता, संजय कुमार चौरसिया, अभय कुमार, राकेश कुमार मिश्रा, शशि रंजन, संजीव कुमार सिंह, दुकानदार प्रभात कुमार, पप्पू सिंह, श्रीराम प्रसाद, सियाराम यादव के साथ साथ किसान मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है