अटल बिहारी वाजपेयी को भाजपा ने दी श्रद्धांजलि
शनिवार को भाजपा कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी के नेतृत्व में एक स्मृति सभा का आयोजन किया गया.
प्रतिनिधि,सीवान.शनिवार को भाजपा कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी के नेतृत्व में एक स्मृति सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की.जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी ने कहा कि अटल बिहारी करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत थे. .दरौंदा विधायक करनजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने कहा कि अटल जी के आदर्शों पर चलकर ही देश प्रगति और उन्नति के पथ पर अग्रसर हो सकता है. उन्होंने कारगिल युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि अटल बिहारी ने साबित किया कि भारत किसी के सामने नहीं झुकेगा.भाजपा नेता व सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने अटल बिहारी वाजयपेयी को भाजपा का आदर्श और स्तंभ बताते हुए कहा कि वे 24 दलों को एकजुट कर सरकार चलाने में सक्षम थे. उनके कार्यकाल में सड़कों का जाल बिछा और नदियों को जोड़ा गया, जिससे बिहार को विशेष लाभ हुआ.उनका कार्यकाल स्वर्णिम विकास के लिए जाना जाता है.कार्यक्रम में रंग बहादुर सिंह, पारस सिंह कुशवाहा, बलदेव सिंह कुशवाहा, और राजेंद्र सिंह कुशवाहा को जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष संजय पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष सत्यम सिंह, सोनू देवेंद्र गुप्ता, कुंदन कुमार सिंह, अनुराधा गुप्ता, मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार पाठक, शर्मा नन्द, राम बृजनन्दन सिंह, विजय चौधरी, आभा देवी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुभाष कुशवाहा, मनोज राम, सुनीता जायसवाल, रूपल आनंद, और प्रिया पंडित सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
