गोरेयाकोठी का बाइक चोर मैरवा से गिरफ्तार
मैरवा थाना क्षेत्र के फुलवरिया से बाइक चोरी कर भाग रहे एक चोर को पुलिस ने बड़कामांझा के जिला मोड़ से गिरफ्तार किया है. उसके पास से दो चोरी की बाइक भी पुलिस ने बरामद किया है.
मैरवा: मैरवा थाना क्षेत्र के फुलवरिया से बाइक चोरी कर भाग रहे एक चोर को पुलिस ने बड़कामांझा के जिला मोड़ से गिरफ्तार किया है. उसके पास से दो चोरी की बाइक भी पुलिस ने बरामद किया है. गिरफ्तार चोर गोरेयाकोठी के सरारी गांव के मनु कुमार बताया जाता है. थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया की बाइक चोरी कर भागने होने की सूचना पर वाहन जांच के दौरान बाइक चोरी को एक अपाची बाइक के साथ पकड़ा गया. पूछताछ के बाद उसके निशानदेही पर चोरी का एक स्कूटी बाइक को बरामद किया गया. पुलिस ने बाइक चोर को जेल भेज दिया है. गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने के मामले में दो पर केस दर्ज प्रतिनिधि दरौंदा. थाना क्षेत्र के भीखाबांध में बोलेरो को रोक कर क्षतिग्रस्त करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों पर केस दर्ज किया है. इस संबंध में थाना में दिए आवेदन में मुकेश कुमार सिंह ने कहा है कि रविवार को अपने दोस्तों के साथ पटना जा रहा था. तब तक घर से कुछ दूरी पर पहुंचा ही था कि एक बाइक पर सवार दो लोग आए और गाड़ी को रोक कर मेरे गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस मामले में धनजीत यादव एवं एक अज्ञात पर पुलिस ने केस दर्ज किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
