ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भादा स्थित एफसीआई गोदाम के समीप ट्रक के ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि बाइक पर पीछे बैठा युवक घायल हो गया. मृतक चकरा गांव निवासी कृष्णा सिंह के 18 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार हैं. जबकि घायल उसका साथी अरविंद सिंह के पुत्र अमन सिंह हैं.

By DEEPAK MISHRA | September 29, 2025 8:02 PM

प्रतिनिधि, सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भादा स्थित एफसीआई गोदाम के समीप ट्रक के ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि बाइक पर पीछे बैठा युवक घायल हो गया. मृतक चकरा गांव निवासी कृष्णा सिंह के 18 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार हैं. जबकि घायल उसका साथी अरविंद सिंह के पुत्र अमन सिंह हैं. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मोहित और अमन एक बाइक से सीवान शहर किसी काम को लेकर जा रहे थे. वे लोग भादा गांव के समीप स्थित एफसीआई गोदाम के पास ही पहुंचे थे तब तक तेज रफ्तार ट्रक ने उनके बाइक में ठोकर मार दी. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया हैं. जहां चिकित्सकों ने मोहित को मृत घोषित कर दिया, जबकि अमन का इलाज चल रहा है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. इधर मौत के बाद मोहित के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मोहित दो भाई था. जिसमें मोहित सबसे छोटा था. इधर जैसे ही लोगों को मौत की सूचना लगी, लोग सदर अस्पताल पहुंच गए. सोमवार की संध्या जैसे ही मोहित का शव उसके पैतृक गांव चकरा पहुंचा, सभी के आखों से आंसू छलक उठे अमन का निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज- स्थानीय लोगों ने अमन को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक इलाज किया. जिसके बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और अमन को किसी निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. जहां इलाज चल रहा है. बोले थानाध्यक्ष- सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है. जबकि एक घायल है. पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. अशोक कुमार दास ,थानाध्यक्ष ,मुफस्सिल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है