कार की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत
गुठनी मैरवा मुख्य मार्ग पर केल्हरुआ गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर मैरवा की तरफ से आ रही अनियंत्रित कार ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. जिसमें एक युवक की मौत मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
प्रतिनिधि. गुठनी. गुठनी मैरवा मुख्य मार्ग पर केल्हरुआ गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर मैरवा की तरफ से आ रही अनियंत्रित कार ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. जिसमें एक युवक की मौत मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक युवक की पहचान खड़ौली गांव निवासी धीना यादव का पुत्र दिनेश यादव (35) के रूप में हुई है. जबकि घायल युवक की पहचान ग्यासपुर गांव निवासी बगेंदु राजभर का पुत्र चंडी राजभर (35) के रूप में हुई है. परिजनों का कहना था कि युवक गांव से मैरवा जा रहे थे. तभी केलहरुआ गांव के समीप अनियंत्रित कार ने सामने से ठोकर मार दी. मौजूद ग्रामीणों का कहना था की बाइक को ठोकर मारने के बाद सड़क निर्माण के लिए बनाए गए गड्ढे में कार पलट गयी. हालांकि मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की तत्परता से कार चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. और उसे ग्रामीणों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, एएसआई गणेश चौहान, एसआई रोशन कुमार ने आरोपित ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया. थानाध्यक्ष का कहना है कि घटनास्थल से कार बरामद किया गया है. ड्राइवर को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. पोस्टमार्टम के लिए शव को पंचनामा बनाकर सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है. घटना स्थल पर बदहवास हालत में पहुंचे परिजन मृतक खड़ौली गांव निवासी दिनेश यादव को चार लड़कियां काजल कुमारी, निशा कुमारी, अनिशा कुमारी और अंशी कुमारी है. उसकी पत्नी सीमा देवी उसे याद करके बार-बार बेसुध हो जा रही थी. जिन्हें संभालने के लिए आसपास के लोग लगे हुए थे. उसकी मौत की सूचना के बाद दर्जनों जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार का ढांढस बढ़ाया.घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
