शीर्ष पांच निवेशानुकूल राज्यों मेें शामिल होगा बिहार: मंगल

बिहार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री सह सीवान सदर के विधायक मंगल पांडेय ने रविवार को सीवान विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से संवाद किया. उन्होंने एनडीए के पक्ष में भारी मतदान कर दोबारा सरकार बनाने में सहयोग देने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया.

By DEEPAK MISHRA | December 7, 2025 9:48 PM

प्रतिनिधि, सीवान. बिहार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री सह सीवान सदर के विधायक मंगल पांडेय ने रविवार को सीवान विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से संवाद किया. उन्होंने एनडीए के पक्ष में भारी मतदान कर दोबारा सरकार बनाने में सहयोग देने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया. मंत्री ने बताया कि एनडीए सरकार बिहार को आने वाले वर्षों में देश के शीर्ष पांच निवेश-अनुकूल राज्यों में शामिल करने के लक्ष्य पर तेजी से कार्य कर रही है. इसके लिए देश–दुनिया के प्रमुख वाणिज्यिक केंद्रों में निवेशक सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे, ताकि बड़े उद्योगों को बिहार में लाया जा सके. मंगल पांडे ने कहा कि सरकार आने वाले पांच वर्षों में 50 लाख करोड़ रुपये के औद्योगिक निवेश की कार्ययोजना पर काम कर रही है. इसके तहत राज्य में आधुनिक फूड प्रोसेसिंग सुविधाओं से युक्त पांच नए मेगा फूड पार्क, 10 औद्योगिक पार्क, 100 एमएसएमई पार्क, तथा सात लाख युवाओं को उद्योग-प्रासंगिक कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. साथ ही सभी जिलों में एमएसएमई केंद्र स्थापित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि 29 जिलों के 14,036 एकड़ भूमि पर 31 अत्याधुनिक औद्योगिक पार्क स्थापित किए जाएंगे, जिनमें 10 सेक्टर-विशेष पार्क शामिल होंगे. स्वास्थ्य क्षेत्र पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि पीएमसीएच का पुनर्विकास तेजी से आगे बढ़ रहा है. पूर्ण होने पर 5462 बेड की क्षमता के साथ यह देश का सबसे बड़ा अस्पताल बनेगा और मरीजों को अत्याधुनिक इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. कार्यक्रम में दरौंदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी, जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, हम के जिलाध्यक्ष रिजवान अहमद, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह कुशवाहा, दिलीप यादव, राजेंद्र सिंह कुशवाहा, कृष्ण प्रसाद, मुन्ना पासवान, रमेश खरवार, भूपनाथ सिंह, तिलकी देवी, रामाधार तिवारी, अनिल सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है