बिहार विकास की नयी राह पर चल पड़ा है : मंगल

बिहार के स्वास्थ्य व विधि मंत्री सह सीवान विधानसभा के विधायक मंगल पांडेय ने बुधवार को सीवान विधानसभा क्षेत्र के कई स्थानों का दौरा कर व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग और मेहनत से आज बिहार तेजी से विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है.

By DEEPAK MISHRA | November 26, 2025 10:02 PM

प्रतिनिधि,सीवान. बिहार के स्वास्थ्य व विधि मंत्री सह सीवान विधानसभा के विधायक मंगल पांडेय ने बुधवार को सीवान विधानसभा क्षेत्र के कई स्थानों का दौरा कर व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग और मेहनत से आज बिहार तेजी से विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है. मंत्री श्री पांडेय ने बताया कि बिहार में 400 बेड का आधुनिक हड्डी रोग अस्पताल बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि होगी और इसके निर्माण से हड्डी रोग से जूझ रहे मरीजों को अत्याधुनिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध हो सकेगी.मंत्री ने कहा कि नई सरकार के गठन के बाद बिहार में उद्योगों को बढ़ावा देने तथा रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है.उन्होंने बताया कि बिहार को पूर्वी भारत का टेक्नोलॉजी हब बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं, जिसके तहत डिफेंस कॉरिडोर, सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग पार्क, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर, मेगा टेक सिटी और फिटनेस सिटी स्थापित किये जायेंगे.उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में नई चीनी मिलों की स्थापना तथा बंद पड़ी चीनी मिलों को पुनः चालू करने के लिए नीति और कार्ययोजना तैयार की जा रही है, जिससे बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन होगा. इसके साथ ही राज्य के सभी प्रमुख शहरों को सुंदर और व्यवस्थित बनाने की योजना पर कार्य जारी है, जिसमें सीवान भी शामिल है. मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार सरकार अब दुगुनी ताकत के साथ उद्योग स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है. उच्च गुणवत्ता वाली आधारभूत संरचना, पावर सप्लाई, जल प्रबंधन और कुशल मानव संसाधन की उपलब्धता के कारण राज्य में उद्योगों के लिए उपयुक्त माहौल तैयार हो चुका है. उन्होंने कहा कि आने वाले पांच वर्ष बिहार के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए समर्पित होंगे.कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी, जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार बंटी, धनंजय सिंह, संजय प्रसाद, धुरंधर प्रसाद, अजय पासवान, वाल्मीकि गुप्ता, हरेंद्र प्रसाद कुशवाहा, अनूरंजन मिश्रा, राजेश कुशवाहा, राजेश महतो, उमेश कुशवाहा, अभिमन्यु कुशवाहा, आभा देवी, मीरा देवी, सुरेंद्र भगत, शंभू प्रसाद, सुगंती देवी, अनुराधा रानी, कांति देवी, रामवती देवी, दुर्गावती देवी, कंचन प्रसाद, शिवजी प्रसाद, संजय प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है