बरात में आर्केस्ट्रा देखने गये भाजपा नेता के दिव्यांग पोते की गला रेतकर हत्या

हत्या, Murder

By Samir Kumar | March 3, 2020 4:25 PM

सीवान : बिहार के सीवान में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जफरा गांव में अपराधियों ने 12 वर्षीय दिव्यांग ऋतिक राज की गला रेतकर कर हत्या कर दी. इसके बाद अपराधियों ने शव को चिमनी के समीप सड़क पर फेंक दिया. मृतक जफरा गांव निवासी स्व. मुकेश सिंह का पुत्र है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गयी.

पोते की हत्या की सूचना के बाद दिल्ली अपनी पत्नी का इलाज कराने गये भाजपा नेता घर को रवाना हो गये है. ग्रामीण उनके आने का इंतजार कर रहे है. इसके बाद दिव्यांग का दाह संस्कार होगा और आगे की कार्रवाई की जायेगी. घटना के संबंध में जफरा गांव निवासी भाजपा नेता रामाशंकर सिंह के पुत्र सह मृतक के चाचा राकेश सिंह ने बताया कि मैं, मेरी पुत्री व मेरा भतीजा दिव्यांग ऋतिक राज घर पर थे. सोमवार की संध्या पड़ोस के ही अच्छे लाल शर्मा की पुत्री का बरात आयी हुई थी. लगभग सात बजे मेरा भतीजा ऋतिक राज बोला कि मैं बरात में जा रहा हूं, लेकिन हमने कहा कि तुम खाना खा लो इसके बाद कही जाओ. खाना खाने के बाद जल्दी आने की बात कह बरात जहां टिकी थी उस तरफ चला गया.

इधर, अच्छे लाल शर्मा के दरवाजे पर मैं खाना खाने के लिए पहुंचा तो ऋतिक राज वहां नहीं दिखायी दिया. इसके बाद मैंने गांव के कुछ लोगों से कहा कि ऋतिक राज दिव्यांग है, अगर वह दिखे तो उसे समय से भेज दीजिएगा. काफी देर होने के बाद जब वह नहीं लौटा तो गांव के एक व्यक्ति के साथ मैं उसे ढ़ूंढ़ने निकला.

गांव में चारों तरफ ढ़ूंढने के बाद मैं चिमनी की तरफ गया तो देखा कि सड़क पर खून से लथपथ हालत में ऋतिक पड़ा हुआ है. उसका आधा गला काटा गया था और उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद बाद इसकी सूचना मुफस्सिल थाने को दी गयी. एसडीपीओ जितेंद्र पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

इधर, मौत की सूचना पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. मृत दिव्यांग अपने दादा-दादी के साथ घर पर रहता था. उसके दादा भाजपा के वरिष्ठ नेता रामाशंकर सिंह व उनकी पत्नी पांच रोज पहले दिल्ली एम्स में इलाज करवाने के लिए गये थे. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version