siwan news : बाइक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, विरोध में सड़क जाम

siwan news : दीपावली की खरीदारी करने जा रहे थे बाजार

By SHAILESH KUMAR | October 21, 2025 8:21 PM

सीवान. गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के बरारी गांव निवासी विक्रमा यादव की सोमवार की संध्या सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वे दीपावली की खरीदारी करने के लिए साइकिल से बाजार जा रहे थे. इसकी सूचना मिलते ही परिवार के सदस्यों के बीच कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर मंगलवार की सुबह सड़क जाम कर दिया. बताया जाता है कि 43 वर्षीय विक्रमा यादव साइकिल से सैदपुरा बाजार करने जा रहे थे. इसी दौरान अफराद-जामो मुख्य पथ पर सैदपुरा गांव के समीप एक बाइक सवार युवक ने साइकिल में ठोकर मार दी थी. इस दौरान गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. इसके बाद संध्या में अंतिम संस्कार कर दिया गया. घटना की सूचना मिलने पर विधायक देवेशकांत सिंह ने पहुंचकर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है