नगर पंचायत को सुंदर बनाने का संकल्प अधूरा
नगर पंचायत महाराजगंज में सशक्त अस्थायी समिति की बैठक में कई योजनाओं पर मुहर लगी थी. एक साल पहले बैठक में कई योजनाओं को पारित कर महाराजगंज को सुंदर व सुदृढ़ बनाने का संकल्प लिया गया था. इसमें वेलकम बोर्ड, ओपेन जिम,पार्क,पेयजल समेत कई योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए पर मुहर लगी थी, जो जिसे पूरे करने में नगर की सरकार आज तक असमर्थ है.
प्रतिनिधि, महाराजगंज . नगर पंचायत महाराजगंज में सशक्त अस्थायी समिति की बैठक में कई योजनाओं पर मुहर लगी थी. एक साल पहले बैठक में कई योजनाओं को पारित कर महाराजगंज को सुंदर व सुदृढ़ बनाने का संकल्प लिया गया था. इसमें वेलकम बोर्ड, ओपेन जिम,पार्क,पेयजल समेत कई योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए पर मुहर लगी थी, जो जिसे पूरे करने में नगर की सरकार आज तक असमर्थ है. शहर में एक भी बस स्टैंड की सुविधा नहीं है.इस कारण शहर में भीषण जाम की समस्या बनी रहती है. सड़कों पर लगातार वाहन जाम में फंसे रहे हैं. महाराजगंज में बस स्टैंड के बनते हीं जाम से मुक्ति मिलेगी. शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए भी नगर सरकार कई बार नोटिस और माइक से अलाउंस कर चुकी है, लेकिन यह कार्य भी आज तक नदारद हो गयी. यही नहीं, बल्कि महाराजगंज जैसे बड़े बाजार में अभी तक मात्र दो जगह यूरिनल और शौचालय का व्यवस्था बनाया गया है, महाराजगंज के और जगहों को अपने हाल पर छोड़ दिया गया है. यहां का बाटा मोड़ व काजी बाजार में जहां भारी भीड़ रहती है. वैसे जगहों पर यूरिनल की आवश्यकता नहीं है. लोग जहां तहां गंदगी फैलाते हैं. महाराजगंज शहर नगर पंचायत है या नहीं, अभी वेलकम बोर्ड भी नहीं लगा. इससे आने जाने वाले यात्रियों या आमजनों को पहचान हो सके कि महाराजगंज भी नगर पंचायत में शामिल हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर का गठन भले हीं हो गया हो, लेकिन नगर जैसी सुविधाएं नहीं मिलती. इससे लोगों को सहूलियत मिले.इस संबंध में महाराजगंज नगर पंचायत के स्वास्थ्य प्रभारी सुनाली छाया ने बताया कि नगर सरकार की ओर लगातार प्रयास जारी हैं. ताकि, प्रस्तावित योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके. नगर में कई ऐसी जगह है, जहां पीसीसी ढलाई और नाली निर्माण का कार्य पूरा किया गया है. उन्होंने ने आगे बताया कि वेलकम बोर्ड, साइनेज बोर्ड प्रक्रियाधीन है, जो कुछ हीं दिनों में लग जायेगा. शौचालय, बस स्टैंड, पेयजल, यूरिनल, चौक-चौराहों पर टॉयलेट की व्यवस्था नहीं होने के कारण आमलोग, राहगीर और खासकर महिलाओं को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है. शहर में जगह-जगह यूरिनल, शौचालय आदि के बन जाने से लोगों को काफी राहत मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
