ट्रेन की चपेट में आने से बैंककर्मी की मौत
सीवान जंक्शन के आंदर ढाला ओवरब्रिज के नीचे रविवार की सुबह लगभग 10.30 बजे किसी ट्रेन के चपेट में आने से इंडियन बैंक के कर्मचारी की मौत हो गई. घटना की जानकारी 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस के चालक द्वारा सीवान जंक्शन के स्टेशन मास्टर को दी गई.
सीवान. सीवान जंक्शन के आंदर ढाला ओवरब्रिज के नीचे रविवार की सुबह लगभग 10.30 बजे किसी ट्रेन के चपेट में आने से इंडियन बैंक के कर्मचारी की मौत हो गई. घटना की जानकारी 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस के चालक द्वारा सीवान जंक्शन के स्टेशन मास्टर को दी गई. मृत बैंक कर्मचारी संजय कुमार नगर थाने के निराला नगर प्रोफेसर कॉलोनी निवासी स्व रामनाथ प्रसाद के पुत्र थे. घटना स्थल से थोड़ी दूर ओवर ब्रिज के नीचे उनकी स्कूटी खड़ी मिली. मृत कर्मचारी के पुत्र अविनाश ने जीआरपी थाने को दिए आवेदन में बताया है कि मेरे पिता संजय कुमार श्रीवास्तव समय लगभग 08:30 बजे घर से देवरिया जाने के लिए निकले थे. सीवान रेलवे स्टेशन पहुंच कर मेरी मां को दूरभाष पर सूचना दिए कि मैं टिकट ले लिया हूं और आम्रपाली एक्सप्रेस से देवरिया जा रहा हूं और शाम तक घर वापस आऊंगा. इसी बीच समय लगभग 10:00 बजे मेरी बहन ने पापा के मोबाइल पर काल की तो पापा कॉल रिसीव नहीं किये. जीआरपी थाना के कर्मी कॉल रिसिव किये तथा बताए कि जिनका मोबाइल है वह ट्रेन से गिरकर जख्मी है, इसकी सूचना मेरी बहन ने मुझे दी, तो मैं अपनी मां के साथ जीआरपी थाना सीवान आये, तो अपने पिताजी को देखा एवं पहचान किया. मेरे पिताजी की ट्रेन चपेट में आने से जख्मी होकर मृत्यु हो गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
