मंडल कारा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

मंडल कारा परिसर में सोमवार को सरकारी योजनाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.जिला नियोजन पदाधिकारी ने बंदियों के बीच एनसीएस पोर्टल तथा टूल किट योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया की यदि किसी बंदी ने किसी एक ट्रेड में पहले से प्रशिक्षण प्राप्त किया हुआ है तो वह टूल किट योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.

By DEEPAK MISHRA | August 25, 2025 10:22 PM

प्रतिनिधि,सीवान. मंडल कारा परिसर में सोमवार को सरकारी योजनाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.जिला नियोजन पदाधिकारी ने बंदियों के बीच एनसीएस पोर्टल तथा टूल किट योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया की यदि किसी बंदी ने किसी एक ट्रेड में पहले से प्रशिक्षण प्राप्त किया हुआ है तो वह टूल किट योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. सरकार उन्हें मुफ्त में अपना कार्य करने के लिए टूल किट उपलब्ध कराएगी. सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने बंदियों को सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत विधवा, वृद्ध जन एवं दिव्यांगजनों के लिए संचालित पेंशन योजना के बारे में बताया जिसमें पात्र लाभुकों को डीबीटी के माध्यम से प्रति माह1100 सीधे उनके बैंक खाते में प्राप्त होता है. साथ ही उन्होंने अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना तथा निषेचन विवाह प्रोत्साहन योजना के बारे में बताया जिसमें पात्र लाभुकों को सरकार की तरफ से एक लाख रुपये का अनुदान सावधि जमा प्रमाण पत्र के रूप में दिया जाता है. उन्होंने यह भी बताया की बुनियाद केंद्र के माध्यम से 50 वर्ष से अधिक के वृद्धजनों को सरकार द्वारा मुफ्त में चश्मा उपलब्ध कराया जा रहा है. मंडल कारा अधीक्षक देवाशीष कुमार सिन्हा ने कैदियों को बताया कि सरकार द्वारा कारा में सुधार के लिए बहुत सारे प्रयास किया जा रहे हैं. जिस कड़ी में सरकारी योजनाओं से जोड़ना प्रथम प्रयास है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है