बूथों पर चला जागरूकता अभियान

विधानसभा चुनाव को लेकर स्वीप द्वारा जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं बूथ अवेयरनेस ग्रुप द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं और युवाओं ने भाग लिया.

By DEEPAK MISHRA | October 31, 2025 9:27 PM

प्रतिनिधि, सीवान. विधानसभा चुनाव को लेकर स्वीप द्वारा जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं बूथ अवेयरनेस ग्रुप द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं और युवाओं ने भाग लिया. रैली के दौरान पहले मतदान, फिर जलपान, मतदान है लोकतंत्र की शान जैसे प्रेरक नारों के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही घर-घर दस्तक कार्यक्रम के जरिए मतदाताओं को छह नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया. अभियान के अंत में उपस्थित लोगों को स्वच्छ, निर्भीक एवं निष्पक्ष मतदान की शपथ भी दिलाई गई. मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि अभियान का उद्देश्य जिले के प्रत्येक पात्र मतदाता को मतदान हेतु प्रोत्साहित करना और शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना है, ताकि लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है