ऑटो चालक की पीट -पीट कर हत्या

थाना क्षेत्र के रामगढ़ा पंचायत के गोरौली गांव में ऑटो चालक की पीट -पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. इधर पुलिस इस घटना को सड़क दुर्घटना में मौत की बात बता रही है.

By DEEPAK MISHRA | November 24, 2025 7:05 PM

प्रतिनिधि,दरौंदा. थाना क्षेत्र के रामगढ़ा पंचायत के गोरौली गांव में ऑटो चालक की पीट -पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. इधर पुलिस इस घटना को सड़क दुर्घटना में मौत की बात बता रही है. बताया जा रहा है कि रविवार को सारण जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव निवासी अशोक प्रसाद (40 वर्ष) सवारी लेकर दरौंदा थाना क्षेत्र के गोरौली गांव में गया था. उधर से लौटने के दौरान किसी लड़की को ठोकर लग गयी. जिसके बाद उग्र ग्रामीणों ने ऑटो चालक की पिटाई कर दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल चालक को सारण जिले के लहलादपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया. ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गई. मौत के बाद उग्र परिजनों ने ग्रामीणों के साथ जनता बाजार थाना का घेराव किया. जहां से समझाने -बुझाने के बाद घटना दरौंदा थाना क्षेत्र में होने की बात के बाद लोगों ने शव को दरौंदा थाना लेकर आए. इधर थाना अध्यक्ष विकाश कुमार सिंह से घटना के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि आये लोगों द्वारा बताया गया कि सड़क दुर्घटना में मौत हुई है. लेकिन घटना कहां हुई है और किस गाड़ी से हुई है. पुलिस जानकारी जुटाने में लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है