कार्यपालक सहायकों ने काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध
समाहरणालय सहित प्रखंड स्तर पर कार्यरत कार्यपालक सहायकों ने शनिवार को काला बिल्ला लगाकर अपनी मांगों के समर्थन में विरोध दर्ज कराया. इस दौरान उन्होंने नारे लगाते हुए अपनी आवाज बुलंद की और आंदोलन को तेज करने का संकल्प लिया.
प्रतिनिधि, सीवान. समाहरणालय सहित प्रखंड स्तर पर कार्यरत कार्यपालक सहायकों ने शनिवार को काला बिल्ला लगाकर अपनी मांगों के समर्थन में विरोध दर्ज कराया. इस दौरान उन्होंने नारे लगाते हुए अपनी आवाज बुलंद की और आंदोलन को तेज करने का संकल्प लिया. बैठक में रविवार को आयोजित होने वाले धरना प्रदर्शन की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई. कार्यपालक सहायकों ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लेती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. जिला सचिव विशाल कुमार शर्मा ने बताया कि लंबे समय से कार्यपालक सहायकों की मुख्य मांगों में सेवा संवर्ग का गठन कर स्थायीकरण करते हुए राज्यकर्मी का दर्जा और वेतनमान देना, सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा के अनुसार लेवल 4-6 के तहत मानदेय या वेतन देना, कार्यपालक सहायकों की न्यूनतम योग्यता को मैट्रिक से बढ़ाकर इंटरमीडिएट करना आदि संबंधी मांगें सरकार से की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि अगर 10 सितंबर तक उनकी मांगों पर कोई निर्णय नहीं हुआ तो कार्यपालक सहायक दो दिनों के सामूहिक अवकाश पर चले जायेंगे. इसके बाद आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जायेगा. आंदोलन में जिलाध्यक्ष वरुण कुमार रजक, विभेष कुमार, अनिल कुमार, मिथिलेश कुमार, संदीप कुमार, अमरेंद्र कुमार, संजय कुमार यादव, इंद्रमणि द्विवेदी समेत कई कार्यपालक सहायक शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
