बिजली कंपनी के मानव बल के साथ मारपीट
बिजली कंपनी में कार्यरत मानव बल कृष्णा कुमार सिंह को साथ महाराजगंज थाना क्षेत्र के पटेढी गांव निवासी निर्मल कुमार द्विवेदी ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है. जिससे क्षेत्र में 2 से 3 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. वही स्थानीय लोगों की मदद से घायल मानव बल को इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया गया.
प्रतिनिधि, महाराजगंज. बिजली कंपनी में कार्यरत मानव बल कृष्णा कुमार सिंह को साथ महाराजगंज थाना क्षेत्र के पटेढी गांव निवासी निर्मल कुमार द्विवेदी ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है. जिससे क्षेत्र में 2 से 3 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. वही स्थानीय लोगों की मदद से घायल मानव बल को इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया गया. घटना की सूचना मिलते ही बिजली कंपनी के एसडीओ दिलीप कुमार, जेई आशीष रंजन पहुंचकर निर्मल कुमार द्विवेदी के खिलाफ मारपीट करने जान से मारने कि धमकी एवं सरकारी काम में बाधा पहुंचाने समेत अन्य मामले के तहत महाराजगंज थाना में बिजली कंपनी के जेई के बयान पर मामला दर्ज करवाया गया है. घटना के संबंध में कृष्णा कुमार सिंह ने बताया कि वह महाराजगंज विद्युत आपूर्ति शाखा में मानव बल के तौर पर काम करता है. शुकवार को फ्यूज कॉल से संबंधित शिकायतों का निष्पादन करने ग्राम पटेढा- पटेढी स्थित महुआं मोड़ पर गया हुआ था, जहां पहले से मौजूद निर्मल कुमार द्विवेदी ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने लगा,यह देख कर आसपास के लोगों ने बीच बचाव करते हुए इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना संबंधित पदाधिकारी को दी गई. थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि निर्मल कुमार द्विवेदी के खिलाफ मारपीट, जान मारने की धमकी और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने को लेकर मामला दर्ज किया गया है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
