गला रेतकर दरौंदा थाना के एएसआइ की हत्या
अपराधियों ने दरौंदा थाना में तैनात एएसआइ अनिरुद्ध कुमार (48 वर्ष) की गला रेतकर हत्या कर दी. उनका शव गुरुवार की सुबह सिरसांव नवका टोला के समीप अरहर के खेत से बरामद किया गया. थाने से घटनास्थल की दूरी करीब दो किलोमीटर है. मृत एएसआइ मधुबनी जिले के राजनगर थाना के कुनवार गांव के रहनेवाले थे.
संवाददाता, सीवान .अपराधियों ने दरौंदा थाना में तैनात एएसआइ अनिरुद्ध कुमार (48 वर्ष) की गला रेतकर हत्या कर दी. उनका शव गुरुवार की सुबह सिरसांव नवका टोला के समीप अरहर के खेत से बरामद किया गया. थाने से घटनास्थल की दूरी करीब दो किलोमीटर है. मृत एएसआइ मधुबनी जिले के राजनगर थाना के कुनवार गांव के रहनेवाले थे. वह छठ में छुट्टी पर घर गये थे और घटना के एक दिन पहले ही डयूटी पर वापस लौटे थे. इस मामले में एसपी मनोज कुमार तिवारी ने घटना के तुरंत बाद एसआइटी गठित कर दी है. यह टीम जगह-जगह छापेमारी कर लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं. हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है. बताया जाता है कि सुबह शौच के लिए निकली महिलाओं ने खेत में पड़ा हुआ शव देखा़ इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव की पहचान दरौंदा थाना में तैनात एएसआइ अनिरुद्ध कुमार के रूप में की. इसके बाद एसपी मनोज कुमार तिवारी और एसडीपीओ अमन कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. एसपी ने बताया कि अभी हत्या के पीछे निजी विवाद की बात सामने आ रही है. हालांकि, उन्होंने प्रेम प्रसंग की आशंका से इनकार नहीं किया. उन्होंने कहा कि छह संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मोबाइल का सीडीआर निकाल कर भी कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही घटना को लेकर पूरी तस्वीर साफ हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
